ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्मार्ट सिटी की दूसरी वर्षगांठ चार दिन बाद, काम ढेलाभर

स्मार्ट सिटी की दूसरी वर्षगांठ चार दिन बाद, काम ढेलाभर

स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ चार दिन बाद 25 जून को मनाई जाएगी लेकिन काम अभी ढेला भर नहीं ही हो सका है। यह हालत तब है जब केन्द्र सरकार का अंशदान एक साल से खाते में पड़ा है। मिशन में काम के नाम...

स्मार्ट सिटी की दूसरी वर्षगांठ चार दिन बाद, काम ढेलाभर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 21 Jun 2017 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ चार दिन बाद 25 जून को मनाई जाएगी लेकिन काम अभी ढेला भर नहीं ही हो सका है। यह हालत तब है जब केन्द्र सरकार का अंशदान एक साल से खाते में पड़ा है। मिशन में काम के नाम पर कैसरबाग क्षेत्र में सिर्फ सीवर लाइन की डीपीआर हो सका है। अंतिम रूप देकर उसे शासन को भेजा दिया गया है। बाकी काम अभी कागजों पर चल रहे हैं। इस ढिलाई को स्वीकार करने के बजाए जिम्मेदार कहते है कि योजना को मूर्त रूप देने में थोड़ा वक्त तो लगता ही है। काम शुरू होने में अब थोड़ा ही वक्त बचा है। केन्द्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन शुरू होने की दूसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारी हो रही है। स्मार्ट सिटी के लिए कैसरबाग क्षेत्र चुना गया है। यहां सेंसरयुक्त सीवर लाइन, पानी की पाइप लाइन, सोलर लाइट, सोलर पावर प्लांट, मल्टी परपज यूनीपोल, आटो सिस्टम स्ट्रीट लाइट, सुविधाजनक पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था, पार्किग, बेहतीन पार्क, वाटर रिचार्जिंग, वेस्ट वाटर रीससाइक्लिंग आदि सुविधाएं विकसित होनी है। मिशन के प्रगति का आलम यह है कि अभी योजना के क्रियान्यवन के लिए कंस्लटेंसी एजेंसी का चयन हो सका है। इस एजेंसी को डीपीआर तैयार करना, विभिन्न विभागों से समन्वय करना, धनराशि की व्यवस्था करना व सभी कार्यों पर नजर रखना है। एजेंसी का चयन हुए लगभग छह माह हो रहे हैं। अब तक सिर्फ सीवर लाइन के लिए 312 करोड़ रुपए का डीपीआर शासन को पहुंच सका है। मिशन से जुड़े अधिकारियों की सुस्ती का आलम यह है कि स्मार्ट सिटी बोर्ड की अभी महज दो बैठक ही हो सकी है जबकि बोर्ड का गठन हुए सालभर से ज्यादा हो रहा है। कार्यों की प्रगति सीवर लाइन के लिए 312 करोड़ का डीपीआर शासन को भेज दिया गया। पेयजल लाइन के लिए डीपीआर का जल निगम में निरीक्षण होना है। उसके बाद स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी को भेजा जाएगा। ड्रेनेज का डीपीआर तो बन गया है। पीडब्ल्यूडी के शेड्यूल आफ रेट आने के आने के इंतजार में अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। यूटीलिटी डक्ट की का खाका बनाया जा रहा है। इसमें अभी कंसल्टेंट का चयन होना है। उसके बाद डीपीआर तैयार होगा। हैरिटेज बिल्डिंग के मरम्म्त का काम पुरातत्व विभाग के देखरेख में चल रहा है। जो काम बचेगा उसे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कराया जाना है। दिव्यागों के लिए ग्लोब पार्क को विकसित करने के लिए चयन कर लिया गया है। कंसल्टेंट का चयन के बाद आगे का काम होगा। वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग के लिए स्थान का चयन हो गया है। इसमें भी कंसल्टेंट चयन करना है। सोलर रूफ प्लांट के लिए बिल्डिंग का चयन हो गया है। स्मार्ट सज्लूशन के लिए तीन अंडर ग्राउंड पार्किंग (लालबाग, दयानिधान पार्क व झण्डे वाला पार्क) का चयन हो गया है। -------------- स्मार्ट सिटी मिशन में काम शुरू करने तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। काम शुरू होने भर की देरी है। सभी कामों को बहुत तेजी से पूरा कराया जाएगा। पीके श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त। ---------------------------------------------------------- मिशन के कुछ कार्यों का शुभारम्भ 25 को लखनऊ। स्मार्ट सिटी मिशन व अमृत योजना के दो साल पूरे पर नगर निगम की ओर से 25 जून को कुछ कार्यों का औपचारिक शुभारम्भ व लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के बाबू राजकुमार श्रीवास्तव नवीन समिति कक्ष में कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा। मिशन के तहत कार्यों के शुभारम्भ में नगर निगम में नवनिर्मित गृहकर वेब पोर्टल शामिल है। इसके अलावा करों के भुगतान को कैशलेस करने के लिए भुगतान काउंटरों पर स्वाइप मशीन लगाई जाएगी। डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान का शुभारम्भ होगा। लखनऊ स्मार्ट सिटी के लोगो का लोकार्पण, लखनऊ स्मार्ट सिटी वेबसाइट का लोकार्पण, ऊर्जा संरक्षण की दिशा में मार्ग प्रकाश के लिए एलईडी लाइट लागने का औपचारिक शुभारम्भ शामिल है। इसके अलावा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत अवध अस्पताल एवं बाराबिरवा टैक्सी स्टैण्ड के निकट विकेन्द्रीकृत स्मार्ट मोबाइल ट्रांसफर स्टेशन, लोहिया विधि संस्थान छात्रावास के पीछे विकेन्द्रीकृत स्मार्ट मोबाइल ट्रांसफर स्टेशन, विभूति खण्ड, गोमती नगर में स्मार्ट अण्डरग्राउण्ड बिन्स, विशालखण्ड-2 गोमती नगर में सॉलिड वेस्ट मॉनीटरिंग कन्ट्रोल रूम का लोकार्पण होगा। अशोक मार्ग पर आयकर कार्यालय के पास स्मार्ट बस शेल्टर (प्रोटोटाइप) का शिलान्यास भी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें