ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊछात्रों का निलम्बन वापसी को लेकर कुलपति से मिले पूर्व सपा सांसद

छात्रों का निलम्बन वापसी को लेकर कुलपति से मिले पूर्व सपा सांसद

लखनऊ। निज संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के आरोप में निलम्बित 8 छात्रों का निलम्बन वापस कराने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व राज्य सभा सदस्य भगवती सिंह के नेतृत्व...

छात्रों का निलम्बन वापसी को लेकर कुलपति से मिले पूर्व सपा सांसद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 17 Jun 2017 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के आरोप में निलम्बित 8 छात्रों का निलम्बन वापस कराने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व राज्य सभा सदस्य भगवती सिंह के नेतृत्व में सपा नेताओं ने कुलपति एसपी सिंह से मुलाकात की। यह सभी छात्र पुलिस द्वारा आपराधिक मुकदमें दर्ज किए जाने के बाद जेल में हैं। इनकी रिहाई को लेकर छात्र सभा सहित कई छात्र संगठन भूख हड़ताल से लेकर प्रदर्शन तक कर चुके हैं। उन्होंने इनके निलम्बन को वापस लेने की भी मांग कुलपति से की है। शनिवार को पूर्व राज्यसभा सांसद भगवती सिंह के नेतृत्व में कुलपति प्रो. एसपी सिंह से मिलने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सपा युवजन सभा अभिषेक सिंह, डॉ. रुद्रेश प्रताप सिंह और एमपी सिंह शामिल थे।उन्हें छात्रों के भविष्य को खराब न होने देने का हवाला देते हुए उनका निलम्बन वापस लेने का कुलपति से अनुरोध किया। इसके अलावा शनिवार को ही उक्त छात्रों के निलम्बन वापसी को लेकर अन्य छात्र प्रतिनिधिमंडल ने भी लविवि कुलपति से मुलाकात की। गौरतलब है कि लविवि में गत दिनों आयोजित हिन्दी स्वराज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विवि जाते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुछ छात्रों ने काले झंडे दिखाए और उनकी कार के आगे लेट गए। लविवि के प्रवक्ता प्रो. एनके पांडे ने बताया कि कुलपति प्रो. एसपी सिंह की ओर से कहा गया है कि किसी भी प्रकार से छात्रों के भविष्य को खराब नहीं होने दिया जाएगा। विवि की ओर से इस मामले में सही निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें