ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइलाहाबाद बैंक में बैटरी रूम में लगी आग

इलाहाबाद बैंक में बैटरी रूम में लगी आग

- धमाके के साथ उठती रही लपटें, तीन दमकल ने बुझाई आग - जेसीबी से बैटरीरूम की तोड़ी गई दीवार, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई लखनऊ। निज संवाददाता हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर में बैटरी रूम...

इलाहाबाद बैंक में बैटरी रूम में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 24 Jun 2017 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

- धमाके के साथ उठती रही लपटें, तीन दमकल ने बुझाई आग - जेसीबी से बैटरीरूम की तोड़ी गई दीवार, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई लखनऊ। निज संवाददाता हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर में बैटरी रूम में शनिवार शाम को आग लग गई। आग की तपिश से रुम में रखी बैटरियां फटने लगी, जिससे धमाके होने लगे। लपटें उठती देखकर कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद हजरतगंज फायर स्टेशन से तीन दमकल पहुंची। फायर पुलिस ने जेसीबी की मदद से बैटरी रूम की दीवार तोड़ी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। फिलवक्त आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। एफएसओ हजरतगंज सुशील कुमार यादव के मुताबिक इलाहाबाद बैंक परिसर में डीआरएस (डिसास्टर रिकवर साइट) के लिए टीनशेडनुमा एक बैटरी रूम बनाया गया था। जिसमें करीब 546 बैटियां एक दूसरे से कंनेक्ट रहती है। यह बैटरियां यूपीएस को पॉवर सप्लाई का काम करती है। बैटरियां दगने से हुए धमाके, कर्मचारी पीछे हटे सीओ हजरतगंज अवनीश मिश्रा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीआरएस की चीफ हेड दीपाली सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने बैंक में लगे फायर उपकरण से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया पर आग की लपटों से बैटरियां दगने लगी। धमाके होते देखकर बैंक कर्मचारी आग बुझाने का साहस नहीं जुटा सके। फायर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक के गेट में फंसा दमकल पार्क रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के गेट पर दमकल फंस गया। जिससे ग्लोसाइन बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। फायर पुलिस ने दूसरे गेट से दमकल को परिसर में खड़ा गया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया बैटरीरूम बैटरीरूम से लपटें उठती देखकर कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। लपटें इमारत तक पहुंचती, इससे पहले सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल शुरू किया। पर, आग तेजी से बढ़ने लगी। इसी बीच मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास जारी किया लेकिन लपटें तेज हो गई। सीओ हजरतगंज के निर्देश पर एक जेसीबी बुलाई गई और बैटरी रूम की दीवार को ध्वस्त किया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें