ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों में लगे स्थाई कोच

चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों में लगे स्थाई कोच

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता मानसून के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस व बेगमपुरा समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों में...

चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों में लगे स्थाई कोच
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 15 Jul 2017 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता मानसून के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस व बेगमपुरा समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों में स्थाई तौर पर कोचों की संख्या बढ़ा दी है। सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे ने ट्रेन 12231/12232 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 16 जुलाई से लखनऊ से एवं 17 जुलाई से चंडीगढ़ से एक स्लीपर क्लास का एक कोच स्थाई तौर पर बढ़ा दिया है। ट्रेन नंबर 12237/12238 वाराण्सी-जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 16 जुलाई से वाराणसी एवं 17 जुलाई से जम्मूतवी से सेकेंड एसी का कोच लगाया जाएगा। ट्रेन नंबर 22412/22411 नई दिल्ली-नाहरलगुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 16 जुलाई से नई दिल्ली एवं 18 जुलाई से नाहरलगुन से थर्ड एसी का एक कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा। ट्रेन 12353/12354 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस में 21 जुलाई से हावड़ा एवं 22 जुलाई को लालकुआं से स्लीपर क्लास, एसी सेकेंड एवं एसी थर्ड का एक-एक अतिरिक्त कोच, ट्रेन 13429/13430 मालदा टाउन-आनंदविहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस में 21 जुलाई से मालदा टाउन एवं 22 जुलाई को आनंदविहार से थर्ड एसी का एक कोच। ट्रेन 13167/13168 कोलकाता-आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस में 20 जुलाई को कोलकाता एवं 22 जुलाई को आगरा कैंट से एसी थर्ड का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें