ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊईकोग्रीन अब सीधे किसानों को बेचेगी कूड़े से बनी खाद

ईकोग्रीन अब सीधे किसानों को बेचेगी कूड़े से बनी खाद

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर के कूड़े से बनने वाली कम्पोस्ट खाद अब ईकोग्रीन सीधे किसानों को बेच सकेगी। केन्द्र सरकार ने देश के विभिन्न शहरों में कूड़ा निस्तारण व कूड़ा से खाद बनाने का काम कर रही 47...

ईकोग्रीन अब सीधे किसानों को बेचेगी कूड़े से बनी खाद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 26 Sep 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर के कूड़े से बनने वाली कम्पोस्ट खाद अब ईकोग्रीन सीधे किसानों को बेच सकेगी। केन्द्र सरकार ने देश के विभिन्न शहरों में कूड़ा निस्तारण व कूड़ा से खाद बनाने का काम कर रही 47 कम्पनियों को खाद बेचने के लिए तीन साल के लिए अधिकृत किया है। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। ईकोग्रीन शहर में कूड़ा कलेक्शन कर शिवरी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में हर दिन लगभग 250 टन खाद बना रही है लकिन उसे सीधे किसान को खाद बेचने की अनुमति नहीं थी। केन्द्र सरकार के एक आदेश के तहत रासायनिक खाद बेचने वाली कम्पनियों के माध्यम से ही कम्पोस्ट खाद की बिक्री हो रही थी। कम्पनियां कूड़े से बनी कम्पोस्ट खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं बेच पा रही थीं। इससे कम्पोस्ट खाद की खपत बहुत कमी थी। इस समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने कूड़ा से खाद बनाने वाली कम्पनियों को सीधे किसान को खाद बेचने के लिए अधिकृत कर दिया है। साथ ही शर्त लगाई है कि किसानों को खाद में मौजूद पोषक तत्वों की पूरी जानकारी देते हुए उसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा। किसानों को सीधे कम्पोस्ट खाद बेचने की अनुमति से बहुत सहूलियात मिली है। किसानों को कम्पोस्ट खाद की उपयोगिता बताया जाएगा। कम्पोस्ट खाद को अधिकाधिक प्रयोग के लिए जागरूक किया जा सकेगा। अब कम्पोस्ट खाद की खपत में तेजी आना तय है। राजेश अग्रवाल, महाप्रबंधक, ईकोग्रीन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें