ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीकेटी में आज जनशिकायतों की हकीकत का जाएजा लेंगे डीएम

बीकेटी में आज जनशिकायतों की हकीकत का जाएजा लेंगे डीएम

मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ द्वारा समीक्षा का असर दिखने लगा है। जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी बहुत सख्त हो गए हैं। यही वजह है कि सोमवार को वह बीकेटी तहसील समाधान दिवस में आई शिकायतों के...

बीकेटी में आज जनशिकायतों की हकीकत का जाएजा लेंगे डीएम
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 11 Jun 2017 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ द्वारा समीक्षा का असर दिखने लगा है। जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी बहुत सख्त हो गए हैं। यही वजह है कि सोमवार को वह बीकेटी तहसील समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने के लिए बीकेटी तहसील जाएंगे। यहां पर सभी विभाग की केवल जनशिकायतों के मुद्दे पर बैठक होगी। इस बार बीकेटी तहसील दिवस में सभी विभागों को मिलाकर 326 शिकायतें आईं थी। सोमवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा इन शिकायतों के निस्तारण की हाल जानेंगे। वह मौके से ही निस्तारित शिकायतों के शिकायतकर्ता से फोन पर भी उसकी समस्या के बारे में जानकारी कर निस्तारण की जांच करेंगे। एसडीएम बीकेटी ज्योत्सना राज यादव ने बताया कि बैठक 11.30 से शुरू होगी। जानकारों के मुताबिक इस दौरान जिलाधिकारी बीकेटी तहसील, ब्लाक व थाने का निरीक्षण भी कर सकते हैं। यहीं नहीं किसी गांव में जाकर विकास की जमीनी हकीकत का जाएजा भी ले सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें