ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदेवा रोड एआरटीओ को सीतापुर की कमान

देवा रोड एआरटीओ को सीतापुर की कमान

शासन ने परिवहन विभाग के 14 एआरटीओ का तबादला कर दिया। लखनऊ के देवा रोड स्थित एआरटीओ प्रशासन अनीता सिंह को सीतापुर एआरटीओ प्रशासन बनाया गया। इनकी जगह पर संत कबीर नगर के एआरटीओ प्रशासन अकिंता शुक्ला को...

देवा रोड एआरटीओ को सीतापुर की कमान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 17 Aug 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

शासन ने परिवहन विभाग के 14 एआरटीओ का तबादला कर दिया। लखनऊ के देवा रोड स्थित एआरटीओ प्रशासन अनीता सिंह को सीतापुर एआरटीओ प्रशासन बनाया गया। इनकी जगह पर संत कबीर नगर के एआरटीओ प्रशासन अकिंता शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में बाराबंकी एआरटीओ प्रवर्तन उमा शंकर यादव को एआरटीओ प्राविधिक लखनऊ परिक्षेत्र बनाया गया। गाजियाबाद के एआरटीओ प्रशासन शेर सिंह को संभल, भदोही के एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण शंकर राय को गाजियाबाद, गाजीपुर के एआरटीओ प्रवर्तन भवानीदीन को चित्रकूट के एआरटीओ प्रशासन। फैजाबाद एआरटीओ प्रवर्तन फरीदउद्दीन को बलरामपुर एआरटीओ प्रशासन, इलाहाबाद के एआरटीओ प्रवर्तन राकेंद्र कुमार को गाजियाबाद इसी पद पर भेजा गया। अलीगढ़ एआरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह को इसी पद पर मेरठ, गोंडा एआरटीओ प्रवर्तन राजीव चतुर्वेदी को एआरटीओ प्रशासन देवरिया, गौतमबुद्धनगर एआरटीओ प्रवर्तन राजेश सिंह को इसी पद पर अमरोहा, अमरोहा एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी को इसी पद पर गौतमबुद्धनगर, इटावा एआरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह को इसी पद पर आगरा, शाहजहांपुर एआरटीओ प्रवर्तन शिखर ओझा को इसी पद पर सीतापुर भेजा गया। प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला की ओर से जारी चौदह एआरटीओ की सूची के बाद तीन सौ से ज्यादा बाबूओं के फेरबदल की सूची जारी करने की तैयारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें