ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीएमएस में भी मिला डेंगू का लार्वा

सीएमएस में भी मिला डेंगू का लार्वा

लखनऊ। संवादददाता गली- मोहल्लों व अस्पतालों के साथ स्कूल में भी डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सीएमएस गोमतीनगर समेत आठ जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। अधिकारियों ने...

सीएमएस में भी मिला डेंगू का लार्वा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 10 Jul 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवादददाता गली- मोहल्लों व अस्पतालों के साथ स्कूल में भी डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सीएमएस गोमतीनगर समेत आठ जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। अधिकारियों ने सख्त हिदायत देते हुए सभी जिम्मेदारों लोगों को नोटिस जारी की है। पुलिस कार्यालयों में लार्वा मिलना जारी मलेरिया विभाग की टीम ने दस जगहों पर निरीक्षण किया। जिसमे से आठ जगह मच्छर के लार्वा मिले हैं। सीएमएस गोमतीनगर के साथ सीओ कार्यालय अलीगंज, रिजर्व पुलिस लाइन,अलीगंज थाना परिसर, सिटी गर्ल्स हॉस्टल विपुल खण्ड गोमतीनगर में निरीक्षण के दौरान जगह- जगह गंदगी और डेंगू मचछर के लार्वा मिले। इसके बाद टीम के निरीक्षण के दौरान लायन्स प्रतिष्ठा महिला संस्थान गोमतीनगर, सुहैल फ्लावर शॉप व अलीगंज स्थित फस्ट फ्लाइट एन 1/सी 3 में भी मच्छर के लार्वा मिले। वहीं उप्र शासन प्रबंध एकेडमी अलीगंज व हनुमंत हॉस्पिटल के दौरान साफ- सफाई की व्यवस्था दुरुस्त मिली। थानों में लगातार मिल रहे हैं लार्वा बीते वर्ष पुलिस कर्मियों के बीच डेंगू का प्रकोप होने के बाद भी पुलिस महकमता गंभीर नहीं है। निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग में रोज कहीं न कहीं रोज डेंगू मच्छर के लार्वा मिल रहे हैं। एसएसपी आवास के बाद, पुलिस लाइन, सीओ कार्यालय व थाने में भी मच्छर के लार्वा मिले हैं। वर्जन::: जहां- जहां लार्वा मिले हैं नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर व्यस्था दुरुस्त करने को कहा गया है।। तय समय के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जुर्माना लगाया जाएगा। डॉ. सुनील कुमार रावत, डिप्टी सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें