ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइंजीनियर्स डे पर छात्रों ने किया स्वनिर्मित मॉडलों का प्रदर्शन

इंजीनियर्स डे पर छात्रों ने किया स्वनिर्मित मॉडलों का प्रदर्शन

महान इंजीनियर भारत रत्न विश्वेश्वरैया की जयंती पर गोंडा के सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकीनगर में इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कई स्वनिर्मित मॉडलों का प्रदर्शन...

इंजीनियर्स डे पर छात्रों ने किया स्वनिर्मित मॉडलों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान संवाद,गोंडा Fri, 15 Sep 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महान इंजीनियर भारत रत्न विश्वेश्वरैया की जयंती पर गोंडा के सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकीनगर में इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कई स्वनिर्मित मॉडलों का प्रदर्शन किया।
 कक्षा 9 के उत्कर्ष सिंह ने इलेक्ट्रिक गीज़र, कक्षा 8 के प्रियांशु ने पावर बैंक, कक्षा 6 के अंश व विष्णु ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कक्षा 9 के आशीष ने इलेक्ट्रिक फैन, कक्षा 5 के दानिश व सरताज़ ने जे.सी.बी, कक्षा 9 के अमर जय ने इलेक्ट्रिक कार के मॉडल का प्रदर्शन किया। संस्था की ऋचा सोनी एवं मो. आदिल ने गुरु के रूप में मॉडल तैयार करने में  भरपूर सहयोग किया।  विद्यार्थियों ने मंगल व बृहस्पति सहित कई ग्रहों के प्रदर्शन हेतु कॉस्ट्यूम भी पहन रखा था। इस अवसर पर प्रशासनिक निदेशक सुनील त्रिपाठी ने बच्चों को सम्बोधित किया।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें