ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभर्तियों को बहाल करने की मांग को लेकर 31 को करेंगे प्रदर्शन

भर्तियों को बहाल करने की मांग को लेकर 31 को करेंगे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन स्थित आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में चयनित...

भर्तियों को बहाल करने की मांग को लेकर 31 को करेंगे प्रदर्शन
Center,LucknowWed, 24 May 2017 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन स्थित आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों ने रुके हुए रिजल्ट को घोषित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो 31 मई को लक्ष्मण मेला मैदान में विशाल धरना देंगे। प्रदेश सरकार ने यूपीएसएसएससी के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्क सहायक, सहायक लेखाकर समेत 8 हजार पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है। करीब दो महीने होने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर लिखित परीक्षाओं में चयनित हुए अभ्यर्थी परेशान हैं। उनका कहना है कि बिना कारण भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाया जाना सही नहीं है। इससे हजारों युवकों के भविष्य खराब होने खतरा मंडराने लगा है। छात्रों का कहना था कि अगर भर्ती में धांधली हुई है तो सरकार उसकी जांच कराए लेकिन भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटाई जाए। रोक लगने से निष्पक्ष तौर पर चयनित उम्मीदवार प्रभावित हो रहे हैं। इसके विरोध में प्रदेश भर से 40,000 हजार छात्र 31 मई को लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में भूख हड़ताल पर रहेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें