ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमुख्य सचिव का अल्पसंख्यक कल्याण के कामों को पूरा करने पर जोर

मुख्य सचिव का अल्पसंख्यक कल्याण के कामों को पूरा करने पर जोर

- एमएसडीपी के तहत 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना में स्वीकृत कामों को जून, 2018 तक पूरा कराने के निर्देश - इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों के...

मुख्य सचिव का अल्पसंख्यक कल्याण के कामों को पूरा करने पर जोर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

- एमएसडीपी के तहत 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना में स्वीकृत कामों को जून, 2018 तक पूरा कराने के निर्देश - इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों के नए प्रस्तावों पर विभागीय मत 30 सितम्बर तक लेकर कार्रवाई की जाए विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालय। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना में स्वीकृत जिन कामों के लिए जमीन मिल गई है, उनको जून 2018 तक पूरा कराया जाए। उन्होंने मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम (एमएसडीपी) के तहत अमेठी में चार आईटीआई के प्रस्ताव, सदभाव मण्डल के 15 नये प्रस्ताव और अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित एवं संबंधित क्षेत्र को विकसित करने के उददेश्य से 107 प्राप्त पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की। मुख्य सचिव गुरुवार को योजना भवन के सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने योजनाओं के संबंध में प्रदेश के अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों के डीएम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के अधिकारियों एवं शासन में विभागीय अधिकारियों के साथ से विचार विमर्श किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों के नए प्रस्तावों पर विभागीय मत 30 सितम्बर तक प्राप्त कर जरूरी कार्रवाई करें। बैठक में प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती मोनिका एस गर्ग, सचिव प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा भुवनेश कुमार, सचिव वित्त मुकेश मित्तल के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें