ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसड़क हादसे में युवक की मौत, हंगामा

सड़क हादसे में युवक की मौत, हंगामा

बंथरा। हिन्दुस्तान संवाद बंथरा में शनिवार को तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने टैंकर ड्राइवर को पकड़ कर पीट...

सड़क हादसे में युवक की मौत, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 24 Jun 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बंथरा। हिन्दुस्तान संवाद बंथरा में शनिवार को तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने टैंकर ड्राइवर को पकड़ कर पीट दिया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने। सरोजनीनगर एसडीएम के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। वहीं, ग्रामीणों के प्रदर्शन से एक घंटे से अधिक बनी मोहान रोड जाम रहा। वाहनों की लम्बी कतारे लगी रही। बंथरा के सादुल्लानगर गांव निवासी राम सिंह का बेटा संजय (18) शनिवार सुबह घर बाइक से हरौनी जा रहा था। गांव के सामने बनी मोहान रोड पर पीछे से आ रहे बेकाबू टैंकर ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे संजय सड़क पर गिर गया। टैंकर का पहिया संजय के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने पेड़ो की डालों को सड़क पर रख दिया और बनी मोहान रोड जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जाम हटाने को कहा। पर, ग्रामीण नहीं मानें। इसके बाद सरोजनीनगर एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा और मकान बनाने के लिए जमीन का पट्टा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए। वहीं पिटाई से जख्मी हुए मथुरा के रिफाइनरी निवासी ड्राइवर प्रेम चंद्र को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद सरोजनीनगर। सरोजनीनगर के हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ‘आहवान द न्यू वाइस‘ संस्था व सरोजनीनगर ब्लाक के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को एक दिवसीय अरोग्य जीवन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, बैंक एवं सरोजनीनगर ब्लाक के स्टाल लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब तीन दर्जन महिलाओं का परीक्षण करने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गई जबकि बैंक द्वारा कई ग्रामीणों के खाते भी खोले गए। इस मौके पर ‘आहवान द न्यू वाइस‘ संस्था की सचिव रंजना सिंह ने बताया ऐसे शिविर अन्य ग्राम पंचायतो में भी आयोजित किए जा रहे है। जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीण हिस्सा लेने के साथ ही अपना स्वस्थ्य चेकअप करा रहे है। इस अवसर पर सरोजनीगर बीडीओ अजय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान बृजेश सिंह, राजेश व लालजीत सिंह सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें