ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग की धनराशि बढ़ी

पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग की धनराशि बढ़ी

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालय कैबिनेट ने प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए दी जाने वाली धनराशि 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का निर्णय किया है। यह...

पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग की धनराशि बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 22 Jun 2017 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालय कैबिनेट ने प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए दी जाने वाली धनराशि 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का निर्णय किया है। यह धनराशि ओ-लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत दी जाएगी। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह सीसीसी कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए भी पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों (इंटर या उच्च शिक्षित) को साढ़े तीन हजार रुपये देने का फैसला किया गया है। इस ट्रेनिंग के लिए अभी तक कोई धनराशि नहीं दी जाती थी। यह फैसला शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017-18 से लागू होगा। खास बात यह है कि लिपिक स्तरीय तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की सरकारी नौकरी के लिए ओ-लेवल कंप्यूटर कोर्स और सीसीसी कंप्यूटर कोर्स मांगा जाता है। यह धनराशि सीधे संस्थाओं को दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें