ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीएम ने दिया मासूम बच्ची के पिता का इलाज कराने का निर्देश

सीएम ने दिया मासूम बच्ची के पिता का इलाज कराने का निर्देश

कोमा में चले गए पिता के इलाज के लिए पीएम से लगाई थी गुहार प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर की मासूम बच्ची की गुहार पर कोमा में चले गए उसके पिता का सरकारी खर्च...

सीएम ने दिया मासूम बच्ची के पिता का इलाज कराने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 15 Sep 2017 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कोमा में चले गए पिता के इलाज के लिए पीएम से लगाई थी गुहार प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर की मासूम बच्ची की गुहार पर कोमा में चले गए उसके पिता का सरकारी खर्च पर इलाज कराने का निर्देश दिया है। यह मामला ट्वीटर के माध्यम से उनकी जानकारी में आया था। सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र स्थित अलीपुर गांव की इशु की पीड़ा को लोगों ने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संज्ञान में लाते हुए मदद देने का अनुरोध किया था। ट्वीटर पर ईशू के साथ कोमा में चले गए उसके पिता अरुण कुमार की तस्वीर के अलावा ईशू द्वारा प्रधानमंत्री को लिखी गई चिट्ठी भी ‘टैग की गई थी। ईशु ने चिट्ठी में लिखा है-‘मेरे पापा एक साल से कोमा में हैं। सड़क दुर्घटना के वक्त उनके सिर में गहरी चोट लग गई थी। घर में पैसे नहीं होने के कारण उनका सही तरीके से इलाज नहीं करा पा रहे हैं। मैं अपने बीमार पापा, मम्मी और एक साल के छोटे भाई के साथ कच्चे मकान में रहती हूं। आपसे प्रार्थना है कि मेरे पापा का इलाज सरकारी संस्थान में कराएं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहारनपुर के जिला प्रशासन ने ईशु के परिवार से संपर्क किया और उसके बीमार पिता अरुण कुमार के इलाज की व्यवस्था कराई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें