ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसफाई अभियान में रोडवेज यूनियन बस डिपो को गोद लेगा

सफाई अभियान में रोडवेज यूनियन बस डिपो को गोद लेगा

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत रोडवेज यूनियन प्रदेश भर के बस डिपो और बस अड्डों को गोद लेने की तैयारी में है। इस सिलसिले में चारबाग बस अड्डे पर संपन्न हुई यूनियन की हाई कमेटी की बैठक में यह निर्णय...

सफाई अभियान में रोडवेज यूनियन बस डिपो को गोद लेगा
Center,LucknowSat, 27 May 2017 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत रोडवेज यूनियन प्रदेश भर के बस डिपो और बस अड्डों को गोद लेने की तैयारी में है। इस सिलसिले में चारबाग बस अड्डे पर संपन्न हुई यूनियन की हाई कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सफाई अभियान की शुरूआत करने और कर्मचारी मुद्दों पर एमडी से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे। सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के महामंत्री जसवंत सिंह ने बताया कि गंदगी चाहे बस डिपो की हो या भष्टाचार की। इन्हें दूर करने के लिए कर्मचारी संघ एक जुट है। परिवहन निगम मुख्यालय से लेकर प्रदेश के डिपो तक स्वच्छता अभियान चलाकर कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के तहत बस डिपो में तैनात कर्मचारी संघ के लोग सफाई अभियान का हिस्सा बनेंगे। धीरे-धीरे इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए बस अड्डे तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश में रोडवेज के 20 क्षेत्रीय कार्यालय है इनके अंतर्गत बस अड्डे, वर्कशॉप और बस डिपो आते हैं। इनमें से अधिकतर की स्थिति सफाई को लेकर काफी खराब है। सफाई अभियान के लिए 20 यूनिट बनाई गई हैं, जो अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी उठाएंगी। इस अभियान में रोडवेज के अफसरों को भी शामिल किया गया है। साथ ही सामाजिक संगठनों से भी बात की जा रही है। सामाजिक संगठन अगर साथ आएंगे तो निगम और संघ पर अतिरिक्त धन का बोझ नहीं पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें