ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअमौसी से चारबाग मेट्रो रूट पर सिटी बसें नहीं चलेंगी

अमौसी से चारबाग मेट्रो रूट पर सिटी बसें नहीं चलेंगी

राजधानी में पहले चरण में मेट्रो का संचालन अगले माह ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच होने जा रहा है। इन दोनों स्टापेज के बीच सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट...

अमौसी से चारबाग मेट्रो रूट पर सिटी बसें नहीं चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 24 Jun 2017 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में पहले चरण में मेट्रो का संचालन अगले माह ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच होने जा रहा है। इन दोनों स्टापेज के बीच सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ए रहमान ने बताया कि अगले महीने जुलाई में मेट्रो रेल चलाने की घोषणा हुई है। जिस तारीख से मेट्रो का संचालन शुरू होगा उसी दिन से सिटी बसों की सेवाएं मेट्रो रूट से हटा ली जाएगी। इस रूट पर रोजाना 12 सिटी बसों से तकरीबन चार से पांच हजार यात्री सफर करते है। ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच संचालित हो रही जो सिटी बसें मेट्रो रूट से हटाई जाएगी। उन सिटी बसों को जनता की मांग पर अन्य मार्गो पर संचालित करने की रणनीति तैयार की जा रही है। एमडी ने बताया कि इन बसों को इंट्रीग्ल विवि से पासी किला, चारबाग से बिजनौर व बहरू से सैफलवार तक इन बसों को चलाने की योजना है। इसके लिए रूट का सर्वे कराकर अगले महीने सिटी बसों की सेवाएं इन इस मार्ग की जनता को मिल सकेंगी। कटी बगिया से चारबाग तक नहीं बनेगी एमएसटी मेट्रो रेल का संचालन अगले माह शुरू होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर सिटी ट्रांसपोर्ट एक जुलाई से कटी बगिया से आलमबाग होते हुए चारबाग तक सिटी बसों की एमएसटी नहीं बनाने का निर्णय लिया है। हलांकि इन रूटों पर पहले से ही एमएसटीधारक यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें