ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसिटी बस की बैटरी हुई ब्लास्ट, कई यात्री जख्मी

सिटी बस की बैटरी हुई ब्लास्ट, कई यात्री जख्मी

लखनऊ। निज संवाददाता सोमवार को भी सिटी बस में ड्राइवर सीट के पीछे रखी बैटरी में ब्लास्ट हो गया। बैटरी में ब्लास्ट होते ही बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्रियों के ऊपर तेजाब के छीटें...

सिटी बस की बैटरी हुई ब्लास्ट, कई यात्री जख्मी
Center,LucknowMon, 05 Jun 2017 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता सोमवार को भी सिटी बस में ड्राइवर सीट के पीछे रखी बैटरी में ब्लास्ट हो गया। बैटरी में ब्लास्ट होते ही बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्रियों के ऊपर तेजाब के छीटें पड़ने से यात्रियों के साथ ड्राइवर कंडक्टर भी जख्मी हो गए। आनन-फानन में ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को बीच रास्ते उतार दिया। गुस्से में यात्रियों ने सिटी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे। इस बीच तेजाब के छीटें से घायल यात्री बस छोड़कर चले गए। मामले की जानकारी होने पर दुबग्गा डिपो से पहुंचे कर्मचारियों ने यात्रियों को दूसरी बस से माल रवाना किया। रविवार की दोपहर दुबग्गा से माल जा रही बस संख्या यूपी 32 सीजेड 6775 में अचानक ब्लास्ट हो गया। रूट नम्बर 44 एन के बस में सवार सभी यात्री चिल्लाने लगे। कई यात्रियों के चेहरे और हाथ में तेजाब के छीटें पड़े तो सहम गए। सिटी बस बीच सड़क पर अचानक बंद हो गई। कंडक्टर ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया। बस में सवार थे 30 यात्री जिस वक्त बस के अंदर की बैटरी ब्लास्ट हुई उस वक्त बस के अंदर 30 यात्री सवार थे। सोमवार की दोपहर ढाई बजे ये बस दुबग्गा सिटी बस डिपो से यात्रियों को लेकर माल जा रही थी। इस बीच ऊंचा खेड़ा पुलिया के निकट नवीपना के पास बैटरी ब्लास्ट हो गया। ड्राइवर कंडक्टर ने यात्रियों की मदद की बस में तैनात ड्राइवर उपेंद्र मिश्रा और बस कंडक्टर शिवम अवस्थी ने बैटरी ब्लास्ट होने के बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया। इन दौरान बस में सबसे आगे की सीट पर बैठे छह यात्रियों को तेजाब की छीटें से ज्यादा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इन यात्रियों को तत्काल दूसरी सिटी बसों से भेजा गया। शार्ट सर्किट से बैटरी में हुआ ब्लास्ट सिटी बस की बैटरी में शार्ट सर्किट से ब्लास्ट होने की घटना सामने आ रही हैं। इस मामले में सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ए रहमान का कहना है कि सिटी बसों की बैटरी पुरानी हो गई हैं। भीषण गर्मी में शार्ट सर्किट से बैटरी ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती हैं। हालांकि, इस घटना में बैटरी के अंदर पानी की कमी से भी ब्लास्ट होने की बात की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बैटरी की देखरेख करने वाले कर्मी से जवाब तबल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें