ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचेकिंग दस्तों ने दौड़ा-दौड़ाकर पकड़े 11 डग्गामार बसें

चेकिंग दस्तों ने दौड़ा-दौड़ाकर पकड़े 11 डग्गामार बसें

लखनऊ। निज संवाददाता राजधानी में डग्गामार बसों के बने अवैध स्टैंड को खत्म करने और इनके मजबूत जड़ को उखाड़ फेकेने के लिए अभियान शुरू हो गया है। परिवहन विभाग के इतिहास में पहली बार इस तरह की खुली...

चेकिंग दस्तों ने दौड़ा-दौड़ाकर पकड़े 11 डग्गामार बसें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 23 Jul 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता राजधानी में डग्गामार बसों के बने अवैध स्टैंड को खत्म करने और इनके मजबूत जड़ को उखाड़ फेकेने के लिए अभियान शुरू हो गया है। परिवहन विभाग के इतिहास में पहली बार इस तरह की खुली कार्रवाई आरटीओ के चेकिंग दस्ते और रोडवेज के अफसर मिलकर कर रहे है। रविवार की सुबह इसी अभियान के तहत पॉलीटेक्निक चौराहे और कमता पर बने अवैध स्टैंडों पर चेकिंग दलों ने छापेमारी की। चेकिंग दलों को देख बस लेकर भाग रहे ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। इस दौरान 11 डग्गामार बसों को पकड़कर मटियारी और पीजीआई थाने में बंद कराया। इस अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) प्रवीण कुमार सिंह सहित पीटीओ नागेंद्र बाजपेई, पीटीओ एसपी देव व चारबाग डिपो के एआरएम आरके त्रिपाठी मौजूद थे। सत्ता के गलियारे से आते रहे फोन डग्गामार गाड़ियों के मालिकों की पहुंच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अवैध वाहनों की धरपकड़ करते ही सत्ता के गलियारे से गाड़ी छोड़ने के लिए फोन आते रहे। कोई परिवहन मंत्री का पीए बताकर गाड़ी छोड़ने को गुजारिस कर रहा था। तो कोई फोन पर कह रहा था कि गोंडा का विधायक बोल रहा हूं। आपने गाड़ी कैसे पकड़ ली। यहीं नहीं एक फोन तो ऐसा आया जिसमें कहा कि डग्गामार गाड़ियों की सूची मुख्यालय भेज दी है तो आपने कैसे गाड़ी बंद कर दी? इन सबके बीच चेकिंग दल यहीं जवाब देते रहे कि गाड़ी नहीं छोड़ेंगे चाहे ट्रांसफर करा दो। चोरी छिपे आगरा एक्सप्रेस वे से पहुंचते है लखनऊ दिल्ली से गोरखपुर, बिहार तक जाने वाली डग्गामार बसें चोरी छिपे आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ पहुंचती हैं। दरअसल, आगरा एक्सप्रेस वे का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से इन एक्सप्रेस वे पर आमतौर पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। बावजूद आरटीओ चेकिंग दल और टोल टैक्स से बचने के लिए बस ड्राइवर एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करके चेकिंग दलों के आंखों में धूल झोकने का काम कर रहे है। रोडवेज बसों से भेजे गए यात्री डग्गामार बसों को पकड़ने के बाद बस में सवार यात्रियों को रोडवेज बसों से भेजा गया। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए चेकिंग के दौरान रोडवेज अफसर भी शामिल होते है। इस बीच अवैध बसों में बैठे यात्रियों को बस से भेजते है और बस का किराया डग्गामार बसों के ड्राइवर से वसूला जाता है। तीन ट्रैक्टर व चार ट्रक मोरंग के जब्त एआरटीओ वीके अस्थाना ने चेकिंग के दौरान तीन ट्रैक्टर जोकि बिना कृषि में पंजीकृत बंद किया है। इसके अलावा चार ट्रक ओवर लोडिंग के आरोप में पकड़ा है। तीन ट्रैक्टर का चालान करते हुए छोड़ दिया। वहीं ओवर लोडिंग में चार ट्रक को सीज कर दिया। इन नम्बरों की गाड़ियों पर गिरी गाज UP45T3258, UP45T3471, UP45T1796, UP45T5786, UP45T4359, UP47T0555, UP53CT4056, UP42AT8572, UP45T4787, UP45T6120, UP45T4453

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें