ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिना जांच रेल कर्मियों की बर्खास्तगी पर भड़का यूनियन

बिना जांच रेल कर्मियों की बर्खास्तगी पर भड़का यूनियन

लखनऊ। निज संवाददाता आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आहवान पर एआईआरएफ के यूनियनों ने उत्कल रेल हादसे में बिना जांच 13 कर्मियों के बर्खास्त किए जाने के विरोध में काला दिवस मनाया। बीते 19...

बिना जांच रेल कर्मियों की बर्खास्तगी पर भड़का यूनियन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 04 Sep 2017 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आहवान पर एआईआरएफ के यूनियनों ने उत्कल रेल हादसे में बिना जांच 13 कर्मियों के बर्खास्त किए जाने के विरोध में काला दिवस मनाया। बीते 19 अगस्त को उत्तर रेलवे के खतौली के पास कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की दुर्घटना में बिना किसी जांच 12 ट्रैकमैनों और एक कनिष्ठ अभियंता को बर्खास्त करने के विरोध में भारतीय रेल रेलकर्मियों ने ‘काला रिबन लगाकर धरना प्रदर्शन किया। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने इस घटना पर अपना दुख प्रकट करते हुए सभी ट्रैकमैनों के रिमूवल की निंदा की। उन्होंने कहा कि रिमूवल से पहले जैसा कि नियम है, हर मामले की जांच करवाई जाती। बिना जांच के ही कर्मचारियों को निलंबित करना न्याय हित में नहीं है। श्री मिश्रा ने कहा कि रेलकर्मी दिन-रात एक कर रेल को सुरक्षित चलाने का काम करते है। आज पूरे भारतीय रेलों पर ट्रैकमैनों के बिना किसी जांच के हटाने के विरोध में भारी संख्या में रेलकर्मी एक होकर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे है। इस दुर्घटना के लिए रेल प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए रेलों में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग की और रेलवे में ठेकेदारी, निजीकरण और निगमीकरण पर रोक लगाने की बात करते हुए कहा कि जब तक तय संख्या में रेलकर्मी नही होगे, तब तक रेल को सुरक्षित चलाना असंभव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें