ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजाति-पाति की राजनीति और भ्रष्टाचार को संरक्षण मायावती की कार्यशैली :भाजपा

जाति-पाति की राजनीति और भ्रष्टाचार को संरक्षण मायावती की कार्यशैली :भाजपा

पार्टी ने मेरठ रैली में मायावती द्वारा दिये बयान की कड़ी निन्दा कीप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयभारतीय जनता पार्टी ने बसपा सुप्रीमों मायावती के मेरठ में दिए बयान की कड़ी निन्दा की है। साथ ही पार्टी...

जाति-पाति की राजनीति और भ्रष्टाचार को संरक्षण मायावती की कार्यशैली :भाजपा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 19 Sep 2017 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

पार्टी ने मेरठ रैली में मायावती द्वारा दिये बयान की कड़ी निन्दा कीप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयभारतीय जनता पार्टी ने बसपा सुप्रीमों मायावती के मेरठ में दिए बयान की कड़ी निन्दा की है। साथ ही पार्टी ने बसपा सुप्रीमों द्वारा भाजपा पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि मायावती के अर्नगल बयान से जनता भ्र्रमित होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस दल के लोगों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी उनसे भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बचाया था। उस दल के बारे में मायावती आज पूरी तरह से मौन है। डा. पाण्डेय ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए काम करने वाला दल है और समाजिक जीवन से लेकर राजनैतिक जीवन तक में नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा सुप्रीमों ने जिस तरह से जाति-पात की राजनीति को तथा भ्रष्टाचार के संरक्षण को अपनी राजनैतिक कार्यशैली बनाई थी उसका सच जनता के सामने आ चुका है। उनके अनेक सहयोगियों ने दौलत के प्रति उनके मोह का सच भी खुलेआम उजागर किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती सहारनपुर में जिस जातीय संघर्ष को हवा देकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती थी वह भी भाजपा सरकार की तत्परता के कारण सफल नहीं हो सकी। डा. पाण्डेय ने कहा कि गरीबों, शोषितों और वंचितों के सबसे बडे हितैषी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार तथा भाजपा नेतृत्व की प्रदेश सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाओं पर सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है। मायावती अर्नगल और झूठे आरोपों के बजाए बसपा की कार्यशैली पर आत्मचिन्तन करें और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनेक चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव बेचकर किसानों के साथ जो उ‌न्होंने अन्याय किया इसके लिए उ‌न्हें किसानों से क्षमा मांगनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें