ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएमसीआई मानक के अनुरूप नहीं कैंसर इंस्टीट्यूट: अशुतोष टंडन

एमसीआई मानक के अनुरूप नहीं कैंसर इंस्टीट्यूट: अशुतोष टंडन

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ में बनने वाला कैंसर इंस्टीट्यूट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानकों के अनुरूप नहीं है। एमसीआई मानक के...

एमसीआई मानक के अनुरूप नहीं कैंसर इंस्टीट्यूट: अशुतोष टंडन
Center,LucknowMon, 29 May 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ में बनने वाला कैंसर इंस्टीट्यूट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानकों के अनुरूप नहीं है। एमसीआई मानक के अनुसार ऐसे किसी भी मेडिकल इंस्टीट्यूट को बनाते समय उसमें आवासीय परिसर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए, लेकिन कैंसर इंस्टीट्यूट में इसकी व्यवस्था नहीं की गई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले दिनों वह कैंसर इंस्टीट्यूट में होने वाले कार्यों को देखने गए थे। उन्हें वहां कई खामियां मिली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तीन माह के अंदर कैंसर इंस्टीट्यूट में ओपीडी शुरू कर दी जाए। उन्होंने खामियां गिनाते हुए कहा कि कैंसर इंस्टीट्यूट में रेडियोलॉजी विभाग चलाने के लिए एटॉमिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड की अनुमति जरूरी होती है, लेकिन उन्हें जहां तक जानकारी है इसकी अनुमति तक नहीं मांगी गई। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इसके उद्घाटन में इतनी जल्दबाजी की गई कि केजीएमयू से उधारी पर सामान मांगा कर रखा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केजीएमयू प्रशासन से बातचीत कर इन सामानों को वापस किया जाए। इसके साथ ही कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए स्थाई निदेशक की तैनाती का प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए। मौजूदा समय केजीएमयू कुलपति के पास इसका अतिरिक्त चार्ज है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें