ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊऊर्जा विभाग बन रहा है उपभोक्ता फ्रेंडली: श्रीकांत

ऊर्जा विभाग बन रहा है उपभोक्ता फ्रेंडली: श्रीकांत

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि हम ऑनलाइन बिलिंग की व्यवस्था ला रहे हैं। हमारा विभाग उपभोक्ता फ्रेंन्डली बन रहा है। अखबारों के माध्यम से शटडाउन की सूचना भी...

ऊर्जा विभाग बन रहा है उपभोक्ता फ्रेंडली: श्रीकांत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि हम ऑनलाइन बिलिंग की व्यवस्था ला रहे हैं। हमारा विभाग उपभोक्ता फ्रेंन्डली बन रहा है। अखबारों के माध्यम से शटडाउन की सूचना भी जनता को एक दिन पहले देने का प्रयास चल रहा है। श्री शर्मा सोमवार को यहां प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे। प्रत्येक गरीब के घर में बिजली उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिजली चोरी करने वाले चोरी छोड़ दें, कानून के दायरे में कनेक्शन कराएं और बकाये बिल का भुगतान करें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी आदित्य नाथ की सरकार अपेक्षाओं की सरकार है। थाना दिवस, तहसील दिवस के साथ-साथ सभी मंत्री यहां तक कि मुख्यमंत्री भी जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं का निस्तारण करते हैं।श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार चाहती है कि प्रदेश की आम जनता दर-दर की ठोंकरे न खाएं, तहसील व जिले की समस्याएं लखनऊ तक न पहुंचे। मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें