ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊऐशबाग भोजीपुर 412 किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा

ऐशबाग भोजीपुर 412 किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा

ऐशबाग भोजीपुरा वाया सीतापुर मैलानी तक रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का भी काम जल्द शुरू होने जा रहा है। यह काम ऐशबाग मैलानी के बीच अमान परिवर्तन के बाद शुरू होगा। इस काम लिए पूर्व में बनाए गए प्रस्ताव पर...

ऐशबाग भोजीपुर 412 किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण होगा
Center,LucknowThu, 25 May 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐशबाग भोजीपुरा वाया सीतापुर मैलानी तक रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का भी काम जल्द शुरू होने जा रहा है। यह काम ऐशबाग मैलानी के बीच अमान परिवर्तन के बाद शुरू होगा। इस काम लिए पूर्व में बनाए गए प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है। इस काम को भी रेल विकास निगम लिमिटेड की देखरेख में कराया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस रेल खंड पर विद्युतीकरण के लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस रेल खंड पर रेल विद्युतीकरण कार्य की शुरुआत होगी। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ऐशबाग-सीतापुर-मैलानी-पीलीभीत-भोजीपुरा तक ये कार्य कराया जाएगा। आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बीके पांडेय ने बताया कि अमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने के बाद इस कार्य की शुरुआत होगी। लखनऊ मंडल के तहत ऐशबाग से भोजीपुरा तक कुल 412 किमी तक विद्युतीकरण का काम पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा कराया जाएगा। बताते चलें कि वर्तमान समय में रेल विकास निगम लिमिटेड ऐशबाग से सीतापुर के बीच अमान परिवर्तन का कार्य कर रहा है। इस कार्य के साथ ही इस मार्ग पर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही स्टेशनों पर प्लेटफार्म का निर्माण भी कराया जा रहा है। आरवीएनएल अधिकारियों ने बताया कि अमान परिवर्तन का काम समाप्त होने के बाद ही विद्युतीकरण कार्य की शुरुआत की जाएगी। अधिकारियों ने उम्मीद जताई की अक्टूबर माह से ऐशबाग-सीतापुर के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य की शुरुआत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें