ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबलरामपुर में बालू माफिया ने पुलिसवालों पर की फायरिंग, वाहन भी तोड़ा

बलरामपुर में बालू माफिया ने पुलिसवालों पर की फायरिंग, वाहन भी तोड़ा

बालू छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर की फायरिंग जोगिया कलां गांव स्थित राप्ती नदी से बरजोर निकाल रहे थे बालू, पथराव में पुलिस की गाड़ी भी टूटी दुस्साहस ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में करने गई थी...

बलरामपुर में बालू माफिया ने पुलिसवालों पर की फायरिंग, वाहन भी तोड़ा
Center,LucknowThu, 25 May 2017 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बालू छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर की फायरिंग जोगिया कलां गांव स्थित राप्ती नदी से बरजोर निकाल रहे थे बालू, पथराव में पुलिस की गाड़ी भी टूटी दुस्साहस ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में करने गई थी यूपी डायल 100 की पुलिस हेड कांस्टेबल की तहरीर पर 15 नामजद व 25 अज्ञात पर मुकदमा सचित्र- 25बीएलपी11- पथराव से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन ललिया(बलरामपुर)। हिन्दुस्तान संवाद ग्रामीणों ने यूपी 100 डायल पुलिस पर पथराव करके अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली छुड़ा ली। हवाई फायरिंग करने के साथ ही पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। घटना बुधवार रात सवा बारह बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगिया कलां गांव में हुई है। वाहन प्रभारी हेड कांस्टेबल ने 15 नामजद व 25 अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास व बलवा का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बुधवार देर रात यूपी 100 डायल के वाहन प्रभारी दिग्विजय सिंह को सूचना मिली कि जोगिया कलां गांव स्थित राप्ती नदी से कुछ लोगों ने अवैध बालू खनन किया है। वे ट्राली में बालू भरकर श्रावस्ती जिले की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने गांव के बाहर अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। चालक व ट्रैक्टर पर बैठे अन्य लोग फरार हो गए। थोड़ी ही देर में जोगिया कलां गांव के लगभग दो दर्जन लोगों ने पुलिस को घेर लिया। भीड़ ने पुलिस कर्मियों को गालियां देना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली ले जाने से भी रोक दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस वहां से चली आई। इसी बीच ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली को गांव में खींच ले गए। प्रभारी दिग्विजय सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। थोड़ी ही देर में यूपी 100 डायल पुलिस की दूसरी गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। गांव में जाकर एक कांस्टेबल ने ट्रैक्टर को स्टार्ट करने के लिए चाभी लगाई। जिसको लेकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने बैलगाड़ी खड़ी करके रास्ता बंद कर दिया और पुलिस पर पथराव करने लगे। इससे पुलिस कर्मी सकते में आ गए। किसी तरह अपना बचाव करते हुए वे गाड़ियों में बैठकर वहां से भागे। इसी बीच ग्रामीणों में से किसी ने हवाई फायर भी किया। पथराव में एक गाड़ी का शीशा टूट गया है। सूचना पाकर ललिया के प्रभारी निरीक्षक रूदल यादव भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने रात में गांव में दबिश दी लेकिन एक भी आरोपी पकड़ में नहीं आया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह की तहरीर पर जोगिया कलां निवासी राजू, कर्ताराम, नानू, कनकन, सुमिरन, छोटकऊ, विजय, शेषराम, राम उग्गर, जीतराम, छोटकऊ, जगतराम, मनोज, महंत व नीबर तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास व बलवा आदि का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें