ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीबीएयू की बाम में आज होगा कुल सचिव के भविष्य का फैसला

बीबीएयू की बाम में आज होगा कुल सचिव के भविष्य का फैसला

लखनऊ। निज संवाददाताबाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बाम) की शनिवार को बैठक होनी है। इसमें कुल सचिव सुनीता चन्द्रा के सेवा विस्तार के बारे में फैसला...

बीबीएयू की बाम में आज होगा कुल सचिव के भविष्य का फैसला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 21 Jul 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताबाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बाम) की शनिवार को बैठक होनी है। इसमें कुल सचिव सुनीता चन्द्रा के सेवा विस्तार के बारे में फैसला लिया जाएगा। हालांकि कुलपति प्रो. आरसी सोबती की सास का निधन होने के कारण बाम की बैठक को लेकर देर रात तक संशय की स्थिति बनी हुई थी। कुल सचिव सुनीता चन्द्रा और कुलपति प्रो. आरसी सोबती के बीच काफी लम्बे समय से टकराव चल रहा है। इस बीच कुल सचिव सुनीता चन्द्रा की नियुक्ति को चुनौती देने वाली एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दायर की गई थी। जिसमें कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया था। साथ ही उनके सेवा विस्तार को लेकर बाम को फैसला लेने को कहा था। इसके बाद कुल सचिव सुनीता चन्द्रा फिर से काम करने लगी लेकिन विवि प्रशासन की ओर से उनके काम में लगातार बधाएं पहुंची जाती रहीं। अब कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने कुल सचिव को आगे सेवा विस्तार देने के बारे में फैसला लेने के लिए बाम की बैठक 22 जुलाई को बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि प्रो. सोबती ने कुल सचिव को हटाने की पूरी तैयारी कर ली है। ------------------------------------------------------कुलपति ने खुद ही अपने आदेश का किया उल्लघंन बाम की बैठक का एजेंडा कुल सचिव द्वारा तैयार किए जाने के बाद कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने उसे निरस्त कर दिया। उन्होंने विवि अधिनियम और परिनियमावली का हवाला देते हुए आदेश जारी किया कि बाम का एजेंडा कुलपति तैयार करेगा, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने ही आदेश का उल्लघंन कर दिया। उन्होंने एक दूसरा आदेश जारी कर प्रो. प्रीति चन्द्रा सहित चार लोगों की एक कमेटी बनाते हुए कमेटी को बाम का एजेंडा बनाने का निर्देश दिया। इस कमेटी ने ही एजेंडा तैयार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें