ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगाड़ी फाइनेंस कराने का झांसा दे हड़पी रकम

गाड़ी फाइनेंस कराने का झांसा दे हड़पी रकम

लखनऊ। निज संवाददाता अलीगंज स्थित निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को गाड़ी फाइनेंस कराने का झांसा देकर जालसाज ने रुपए ठग लिए। काफी वक्त होने पर भी जब गाड़ी फाइनेंस नहीं हुई तो पीड़ित ने रुपए लौटाने...

गाड़ी फाइनेंस कराने का झांसा दे हड़पी रकम
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 08 Jul 2017 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता अलीगंज स्थित निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को गाड़ी फाइनेंस कराने का झांसा देकर जालसाज ने रुपए ठग लिए। काफी वक्त होने पर भी जब गाड़ी फाइनेंस नहीं हुई तो पीड़ित ने रुपए लौटाने को कहा पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मानकनगर निवासी सुनील मिश्रा अलीगंज स्थित सहारा कंपनी में कार्यरत हैं। कुछ वक्त पहले कंपनी की बिगड़ी आर्थिक स्थिति के चलते वेतन नहीं मिल रहा था। इसी दौरान उनकी मुलाकात प्रदीप पांडेय से हुई। प्रदीप ने सुनील से कहा कि एक गाड़ी निकलवा लो तो मैं एटीएम बूथ पर कैश सप्लाई करने वाली एजेंसी में लगवा दूंगा। इसके साथ ही प्रदीप ने उनसे गाड़ी फाइनेंस कराने में भी मदद करने की बात कही। झांसे में फंसाने के बाद प्रदीप ने सुनील से कहा कि मार्जिन मनी देनी होगी। इस पर सुनील ने 13 हजार रुपए नगद व एक चेक प्रदीप को दे दिया। वहीं काफी वक्त होने पर भी जब गाड़ी फाइनेंस नहीं हुई तो सुनील ने रुपए वापस मांगे। प्रदीप ने एक चेक सुनील को दिया जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। सुनील इस बात की जानकारी देने के लिए जालसाज के घर पहुंचे तो पता चला कि वह मकान खाली करके जा चुका है। पीड़ित ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें