ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ30 करोड़ रुपए से एक हजार सिटी बसों में लगेंगे कैमरे

30 करोड़ रुपए से एक हजार सिटी बसों में लगेंगे कैमरे

वीटीएस लगने के बाद तैयार की जाएगी बसों की नई समय सारिणी यात्रियों को घंटों इंतजार नहीं करना होगा सिटी बस स्टापेज पर लखनऊ। अवनीश जायसवालनगरीय परिवहन व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू हो चुकी हैं। लखनऊ...

30 करोड़ रुपए से एक हजार सिटी बसों में लगेंगे कैमरे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 17 Aug 2017 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

वीटीएस लगने के बाद तैयार की जाएगी बसों की नई समय सारिणी यात्रियों को घंटों इंतजार नहीं करना होगा सिटी बस स्टापेज पर लखनऊ। अवनीश जायसवालनगरीय परिवहन व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू हो चुकी हैं। लखनऊ सहित प्रदेश के सात महानगरों में दौड़ रही 1130 बसों में से एक हजार सिटी बसों में 30 करोड़ रुपए की लागत से व्हेकिल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) और कैमरे लगाए जाएंगे। इससे बसों की लोकेशन की सटीक जानकारी यात्रियों को बस स्टापेज पर मिलने लगेगी। साथ ही कैमरे लगने से महिला यात्रियों का सफर सुरक्षित होगा। नगर विकास निदेशालय ने सिटी बसों में सीसीटीवी व वीटीएस लगाने की तैयारी में है। आईटीएमएस यानि इंटेलिजेंस ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कंट्रोल रूम बनाकर लखनऊ सहित आगरा, इलाहाबाद, मथुरा, कानपुर, वाराणसी व मेरठ की बसों की निगरानी की जाएगी। सिटी बसों में वीटीएस लगने से ड्राइवरों के मनमानी पर लगाम लगेगा। डिपो से बसें निकालने के बाद चालक उसे किस रूट पर ले जाते है। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम में मिल जाएगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि सिटी बसों में वीटीएस व सीसीटीवी कैमरा व कंट्रोल रूम बनाने के लिए नगरीय निदेशालय 30 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। समय सारणी से बस स्टापेज पर मिलेंगी बसें आने वाले दिनों में सिटी बस स्टाप पर तय समय सारणी से बसें यात्रियों को मिलेंगी। यात्रियों को बस के इंतजार में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। वीटीएस लग जाने के बाद समय सारिणी तैयार की जाएगी। हर बस स्टापेज पर बसों की समय सारणी चस्पा की जाएगी। समय से बस मिलने पर यात्रियों को ऑटो व टैक्सी की जरूरत नहीं होगी। महिला यात्रियों का सफर होगा सुरक्षितसिटी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से महिला यात्रियों का सफर सुरक्षित होगा। हर बस में दो कैमरा लगेगा। एक कैमरा आगे तो दूसरा पीछे लगा रहेगा। ऐसे में महिलाओं का सफर सुरक्षित हो जाएगा। किसी भी तरह की अप्रिय घटना बस के अंदर होती है तो इसमें लगे सीसीटीवी कैमरे से उसके बारे में जानकारी आसानी से मिल सकेंगी। साथ ही सिटी बसों में कंडक्टर के व्यवहार पर भी नजर रखा जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें