ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकाली चरण कॉलेज में छूटे हुए छात्र 18 को ले सकते हैं दाखिला

काली चरण कॉलेज में छूटे हुए छात्र 18 को ले सकते हैं दाखिला

लखनऊ। निज संवाददाताबीए और बीकाम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए इच्छुक प्रथम एवं द्वितीय वरीयता सूची के छूटे हुए छात्र-छात्राओं को कालीचरण कॉलेज एक अन्तिम अवसर दे रहा है। ऐसे छात्र 18 जुलाई उपस्थित...

काली चरण कॉलेज में छूटे हुए छात्र 18 को ले सकते हैं दाखिला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताबीए और बीकाम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए इच्छुक प्रथम एवं द्वितीय वरीयता सूची के छूटे हुए छात्र-छात्राओं को कालीचरण कॉलेज एक अन्तिम अवसर दे रहा है। ऐसे छात्र 18 जुलाई उपस्थित होकर अपना दाखिला कर सकते हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके बाद संस्थागत कक्षा में दाखिला नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को बीकाम और बीए प्रथम वर्ष स्ववित्तपोषित कोर्स में ‘पहले आओ - पहले पाओ के आधार पर सभी अर्ह छात्र-छात्राओं को सीटों की उपलब्धता एवं निर्धारित समय सीमा तक दाखिला दिया जाएगा। एमए समाजशास्त्र, एमए हिन्दी, एमकाम प्योर एवं एप्लाइड इकोनॉमिक्स में दाखिला सीटें रिक्त रहने तक होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें