ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्मार्ट सिटी की राह में यूपी के 10 शहर

स्मार्ट सिटी की राह में यूपी के 10 शहर

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय स्मार्ट सिटी बनने की राह में यूपी के 10 शहर और तैयार हैं। यूपी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार 23 को फैसला सुनाएगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू दिल्ली...

स्मार्ट सिटी की राह में यूपी के 10 शहर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय स्मार्ट सिटी बनने की राह में यूपी के 10 शहर और तैयार हैं। यूपी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार 23 को फैसला सुनाएगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू दिल्ली में पत्रकार वार्ता के दौरान स्मार्ट सिटी में शामिल होने वाले शहरों की घोषणा करेंगे। नगर विकास विभाग के अधिकारी इसके पहले होने वाली बैठक में यूपी का पक्ष मजबूती से रखेंगे, जिससे अधिक से अधिक शहर उसके हिस्से में आ सकें। केंद्र सरकार ने यूपी के 14 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चुना है। राज्य सरकार से इन शहरों के लिए प्रस्ताव एक-एक कर केंद्र सरकार से मांगा जा रहा है। यूपी के चार शहरों लखनऊ, कानपुर, आगरा व वाराणसी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार मंजूर कर चुकी है। इन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का काम शुरू हो चुका है। यूपी सरकार ने इन शहरों में पहले चरण में कंपनी गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके माध्यम से ही विकास कार्य होंगे। यूपी के शेष 10 जिले मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, बरेली, अलीगढ़, झांसी, रामपुर, रायबरेली व इलाहाबाद शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। केंद्र सरकार इन प्रस्तावों पर राज्य सरकारों का पक्ष जानेगी। इसके बाद अंकों के आधार पर वरियताक्रम में सबसे ऊपर आने वाले शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की हरी झंडी मिलेगी। नगर विकास विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यूपी के हिस्से में इस बार चार से पांच शहर आ सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें