ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसपा व बसपा के तीन एमएलसी का इस्तीफा

सपा व बसपा के तीन एमएलसी का इस्तीफा

- कुछ एमएलसी व विधायक अभी और दे सकते हैं इस्तीफा प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ आने के साथ ही शनिवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज...

सपा व बसपा के तीन एमएलसी का इस्तीफा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 29 Jul 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

- कुछ एमएलसी व विधायक अभी और दे सकते हैं इस्तीफा प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ आने के साथ ही शनिवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा के बुक्कल नवाब व यशवंत सिंह और बसपा के जयवीर सिंह ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रमुख सचिव विधान परिषद मोहन यादव ने इसकी पुष्टि की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जैसे ही लखनऊ पहुंचे। विपक्षी दलों सपा व बसपा में खलबली मच गई। उनके लखनऊ में कदम रखते ही सबसे पहले सपा के एमएलसी यशवंत सिंह के इस्तीफा देने की बात सामने आई। आनन-फानन में ही यशवंत सिंह अपना एक लाइन का इस्तीफा लेकर विधान परिषद के सभापति के पास पहुंच गए। देखते-देखते उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ में फोटो भी। कुछ ही देर में सपा के विवादित या यूं कहें अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले एमएलसी बुक्कल नवाब भी विधान परिषद पहुंच गए। उन्होंने भी सभापति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ के पुल बांधने लगे। वहीं सपा के एमएलसी पंडित मधुकर जेटली के इस्तीफे की भी चर्चा रही। पुष्टि होती उससे पहले शिवपाल का बयान आ गया कि मधुकर जेटली मुझसे मिले थे मैंने उन्हें रोका है। इसका पटाक्षेप होता उससे पहले दोपहर एक बजे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के घोषणा कर दी। बोले- जयवीर सिंह भाजपा में शामिल होंगे। जयवीर भी प्रेस कांफ्रेंस से पहले सभापति को अपना इस्तीफा सौंप चुके थे। सूत्रों का कहना है कि सपा व बसपा के कुछ और एमएलसी व विधायक इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। माना जा रहा है कि सपा व बसपा से इस्तीफा देने वाले तीनों नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ये तीनों नेता अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे। टाइम लाइन 10.00 बजे--अमित शाह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे 10.10 बजे --सपा के एमएलसी यशवंत सिंह का इस्तीफा 10.15 बजे --सपा के एमएलसी बुक्कल नवाब ने इस्तीफा सौंपा 12.00 बजे --अमित शाह ने पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू की 12.23 बजे --बसपा के एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा सौंपा 1.00 बजे --स्वामी प्रसाद मौर्य ने घोषणा की और बसपाई शामिल होंगे 1.28 बजे --सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले-एमएलसी तोड़ना राजनीतिक भ्रष्टाचार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें