ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशेरपुरलवल गांव मे जल भराव से बच्चे नही जा पा रहे स्कूल------------

शेरपुरलवल गांव मे जल भराव से बच्चे नही जा पा रहे स्कूल------------

निगोहां। हिन्दुस्तानसंवाद निगोहां के शेरपुर लवल गांव मे जलनिकासी की व्यवस्था न होने के चलते गांव के आम रास्तों पर बरसात के बाद पानी भर गया। सरकारी नल तक डूब गये । इसके चलते गांव के बच्चे स्कूल नहीं...

शेरपुरलवल गांव मे जल भराव से बच्चे नही जा पा रहे स्कूल------------
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 05 Jul 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोहां। हिन्दुस्तानसंवाद निगोहां के शेरपुर लवल गांव मे जलनिकासी की व्यवस्था न होने के चलते गांव के आम रास्तों पर बरसात के बाद पानी भर गया। सरकारी नल तक डूब गये । इसके चलते गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। वहीं जिम्मेदारों ने पानी निकासी पर हाथ खडे कर दिये है। निगोहां शेरपुरलवल गांव के ग्राम प्रधान अरविन्द सिंह ने बताया बरसात के दिनो मे गांव के खरिखन टोला मे अतिक्रमण के चलते जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। जिसके चलते आये बरसात के दिनों मे जलभराव की स्थिति बन जाती है इसके लिये ब्लाक से जेई को जल निकासी की व्यवस्था बनाने के लिये बुलाया गया तो उन्होने भी हाथ खडे कर दिये है। खण्ड विकास अधिकारी मुनेष चन्द्र ने बताया इस मामले को गम्भीरता से लेकर मै खुद जल निकासी की व्यवस्था कराता हूं। जलभराव से बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल----------- गांव के रामेश्वर ने बताया कि उनकी बस्ती गांव के बीच में और हुई बरसात के बाद से गलियों से लेकर घरों तक पानी भर गया है। जिसके चलते बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है। और वहीं बस्ती मे लगे सरकारी नल पानी मे डूब गये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें