ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहत्या के शक में कब्र खुदवानें की मांग पर डीएम ने दिये जांच के आदेश

हत्या के शक में कब्र खुदवानें की मांग पर डीएम ने दिये जांच के आदेश

मलिहाबाद। हिन्दुस्तान संवादमलिहाबाद गल्लामंडी मिर्जागंज के व्यापारी सुशील वर्मा के बेटे की कब्र खोदकर अब शव की जांच की जाएगी। अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए व्यापारी सुशील कुमार ने डीएम से...

हत्या के शक में कब्र खुदवानें की मांग पर डीएम ने दिये जांच के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 10 Jun 2017 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मलिहाबाद। हिन्दुस्तान संवादमलिहाबाद गल्लामंडी मिर्जागंज के व्यापारी सुशील वर्मा के बेटे की कब्र खोदकर अब शव की जांच की जाएगी। अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए व्यापारी सुशील कुमार ने डीएम से जांच व पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम को कब्र खोदकर जांच के आदेश दिए हैं।सुशील कुमार ने बताया कि चार जून को उनका बेटा शुभम (23) अपने दोस्तों के साथ उन्नाव के मनीखेडा बक्सर स्थित मां चन्द्रिका देवी मन्दिर गया था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। सुशील का आरोप है कि शुभम के साथ गए दोस्तों ने शव को मलिहाबाद लाकर जल्दबाजी में हादसे की बात बताते हुए दफन करवा दिया। सुशील का आरोप है कि अगले दिन जब वह सभी बक्सर पहुंचे तो वहां की परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही थीं। सुशील ने छह जून को प्रार्थनापत्र देकर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने एसडीएम मलिहाबाद को कब्र खोदकर सत्यापन कराए जाने का आदेश दिया है। साथ ही पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराए जाने को कहा है। मलिहाबाद के गल्लामण्डी इलाके के एक व्यापारी सुशील कुमार वर्मा के बेटे ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुये जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर हत्या की आंशका जाहिर की थी। जिस पर डीएम कौशलराज शर्मा ने पुलिस कब्र खोदकर जांच कराने के आदेश दिए हैं।सुशील कुमार ने बताया कि 4 जून को उनका बेटा सुभम (23) वर्ष अपने दोस्तों के साथ च्द्रिरका देवी मन्दिर मनीखेडा बक्सर जनपद उन्नाव गया था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी। सुशील का आरेाप है कि जवान बेटे की मौत से सभी परिजन सदमें में थे उसी दौरान शुभम के साथ गये दोस्तों ने शव को मलिहाबाद लाकर जल्दबाजी में हादसे की बात बताते हुये दफन करवा दिया। उस समय सुभम के नाक से लगातार खून बह रहा था और उसका शरीर भी काला पड चुका था।सुशील का आरोप है कि अगले दिन जब हमलोग बक्सर पंहुचें तो वहां की परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही थी। वहां की पुलिस से सम्पर्क करनें पर पुलिस ने कहा कि शव ले आओं तो हम यहां पोस्टमार्टम करा देगें। सुशील का कहना है कि अगर कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम करा दिया जाये तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। सुशील ने 6 जून को मलिहाबाद तहसील दिवस,डीएम लखनऊ, एवं डिप्टी सीएम डा0दिनेश शर्मा को प्रार्थनापत्र देकर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराये जानें की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने पत्रांक सं0 2453/जे0ए0 द्वारा दिनांक 10 जून 2017 को एस0एस0पी,एसडीएम,सीओ मलिहाबाद व थानाध्यक्ष मलिहाबाद को कब्र खोदकर जांच करानें के आदेश दिये है। साथ ही पूरी कार्यवाही की विडियोग्राफी कराये जाने के आदेश दिये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें