ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीएईएस पीड़ित तीन बच्चों के गांव पहुंची टीम

एईएस पीड़ित तीन बच्चों के गांव पहुंची टीम

खीरी जिले में एक और बच्चे में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी से बेहाल नौ साल के बच्चे को जिला अस्पताल परिसर में बने जेई आईसीयू में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत काफी गंभीर...

एईएस पीड़ित तीन बच्चों के गांव पहुंची टीम
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 22 Jun 2017 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

खीरी जिले में एक और बच्चे में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी से बेहाल नौ साल के बच्चे को जिला अस्पताल परिसर में बने जेई आईसीयू में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई गई है। डॉक्टरों ने बच्चे में एईएस होने की पुष्टि की है। बुधवार को पलिया क्षेत्र के गांव पटिहन में रहने वाले भोले के नौ साल के बेटे राजन में भी एईएस की पुष्टि हुई है। इसको भी आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही एक दिन पहले भर्ती बच्चे को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। मंगलवार को काजल को भर्ती कराया गया था। इससे पहले सोमवार को जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में निघासन क्षेत्र के ढखेरवा पसियनपुरवा में रहने वाले राजेंद्र के दो वर्षिय बेटे मोहित को बुखार और झटके आने पर भर्ती कराया गया। बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे जेई आईसीयू से लखनऊ के लिए रेफर किया गया। बच्चे का इलाज कर रहे डॉ आरके वर्मा ने बताया कि बच्चा एईएस की बीमारी से परेशान है साथ ही उसकी हालत भी काफी गंभीर है। स्वास्थ्य महकमे ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए पीड़ित बच्चों के घर पर टीम भेजी है। टीम आस पास के इलाके में एंटी लार्वाल, स्पेस स्प्रे, मस्कीटो कलेक्शन के साथ ब्लड़ सलाइड भी बनाएगी। इसके साथ ही गांव में फागिंग भी करेगी। टीम जिला मलेरिया अधिकारी एसके वर्मा के नेतृत्व में भेजी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें