ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीएसएसबी ने नेपाली तस्कर को दबोचा

एसएसबी ने नेपाली तस्कर को दबोचा

भारत नेपाल के सूड़ा बार्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान नेपाल ले जाये जा रहे हजारों के माल के साथ एक नेपाली तस्कर को धर दबोचा। पकड़े गये माल को एसएसबी ने कस्टम के हवाले कर दिया है। रोजाना...

एसएसबी ने नेपाली तस्कर को दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 27 Jul 2017 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत नेपाल के सूड़ा बार्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान नेपाल ले जाये जा रहे हजारों के माल के साथ एक नेपाली तस्कर को धर दबोचा। पकड़े गये माल को एसएसबी ने कस्टम के हवाले कर दिया है। रोजाना की तरह बार्डर पर तैनात एसएसबी के निरीक्षण लालजी, उप निरीक्षक महाबीर जवानों के साथ गश्त कर ही रहे थे कि तभी उन्हें भारत से नेपाल की ओर एक नेपाली तस्करी का माल ले जाते हुए दिखाई दिया। जब जवानों ने उसे रुकने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगा लेकिन जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये तस्कर के साथ जवानों को हजारों का कपड़ा, साइकिल का सामान व इन्वर्टर बरामद हुआ। एसएसबी जवानों को पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम राम कुमार चौधरी पुत्र रतन लाल चौधरी निवासी बेली नेपाल का होना बताया है। पकड़े गये सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। भारत चीन के बिगड़ते रिस्तों के मद्देनजर इन दिनों बार्डर पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है जिसके अंतरगत सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा हैं। फिर भी बड़ी मात्रा में डीजल पेट्रोल समेत तमात चीजों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें