ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीडाका डालने आए बदमाश को गृहस्वामी ने किया ढेर

डाका डालने आए बदमाश को गृहस्वामी ने किया ढेर

ईसानगर थाना में एक पखवारे के भीतर दूसरी पब्लिक और डकैत मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया। पकरिया गांव में डाका डालने की नीयत से नकब लगाकर घुसे बदमाशों की गृहस्वामी रामदास मिश्रा ने मुठभेड़ हो गई। गृहस्वामी...

डाका डालने आए बदमाश को गृहस्वामी ने किया ढेर
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 16 Aug 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ईसानगर थाना में एक पखवारे के भीतर दूसरी पब्लिक और डकैत मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया। पकरिया गांव में डाका डालने की नीयत से नकब लगाकर घुसे बदमाशों की गृहस्वामी रामदास मिश्रा ने मुठभेड़ हो गई। गृहस्वामी ने लाइसेंसी रायफल से एक बदमाश को मौके पर ही ढेर कर दिया। उसकी पहचान रामनरेश उर्फ पृथ्वीपाल पुत्र अनंतू निवासी नया पुरवा मजरा हरदी कोतवाली धौरहरा के तौर पर हुई। सूचना पर एसपी, एएसपी,सीओ धौरहरा और एसओ ईसानगर व खमरिया चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।14 अगस्त की रात करीब सवा दो बजे पकरिया निवासी रामदास मिश्रा पुत्र प्रभु दयाल मिश्रा के घर की दक्षिणी दीवार में नकब लगाकर बदमाश भीतर दाखिल हो गए। इसी बीच उनकी बहू प्रेमलता मिश्रा पत्नी दिनेश मिश्रा को घर मे बदमाशों की मौजूदगी की आहट लगी। तब प्रेमलता ने छत पर सो रहे पति दिनेश मिश्रा को जगाया। जिन्होंने करीब 15 मिनट तक चुपचाप बदमाशों की टोह ली। यह पक्का हो जाने पर कि बदमाश घर मे मौजूद हैं। तब दिनेश ने छत ही छत जाकर दूसरे घर मे सो रहे अपने चाचा रामदास को जगाया। जिन्होंने दिनेश के साथ छत के एक कोने से मोर्चा सम्भाल लिया। इस बीच छत पर चढ़े टिन शेड से उनकी रायफल टकरा गई। जिससे हुई आहत से बदमाश सजग हो गए। परिजनों के जाग जाने की सम्भावना पर बदमाश जब घर से बाहर निकलने लगे। तब रामदास और दिनेश ने बदमाशों को ललकारा। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए रामदास ने अपनी लाइसेंसी रायफल से एक बदमाश को मौके पर ही मार गिराया। इधर से फायरिंग शुरू होते ही बदमाशों ने गोली लगे अपने साथी को लेकर भागने के लिए लपके पर लगातार हुई फायरिंग से बदमाशों की हिम्मत टूट गई और वे अपने साथी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर एसपी डॉ. एस चिनप्पा, एएसपी घनश्याम चौरसिया,सीओ धौरहरा निष्ठा उपाध्याय,एसओ ईसानगर प्रमोद कुमार मिश्रा और खमरिया चौकी इंचार्ज फूलचंद फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल और साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। इससे पहले तीन अगस्त को खमरिया कस्बे में रहने वाले दिवाकर त्रिवेदी के घर घुसे बदमाशों से गृहस्वामी की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक बदमाश दिवाकर त्रिवेदी की गोली का शिकार हुए था। पुलिस अभी तक उस बदमाश की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस के हाथ इस हद तक खाली हैं कि यह भी पता नहीं चला है कि दिवाकर त्रिवेदी की गोली का शिकार हुए बदमाश मर चुका है या अभी जिंदा है।बाक्समारे गए बदमाश की जेब से बरामद हुए जेवर और कारतूस-मुठभेड़ से पहले बदमाश रामदास मिश्रा के घर नकब लगाकर दाखिल हो चुके थे। बदमाशों ने एक बक्सा तोड़ दिया था। उसमें रखी पायल और बिछुआ मारे गए बदमाश ने अपनी जेब में रख लिए थे। बदमाशों ने बक्से में रखे कपड़े कमरे में ही डाल दिए। बदमाश इसी कमरे में रखी सेफ को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। मारे गए बदमाश की जामा तलाशी के दौरान घर से चुराए गए पायल और बिछुए भी बरामद हुए। बदमाश ने अपनी कमर में एक अंगौछा लपेट रखा था। जिसमें भारी मात्रा में 315 बोर के कारतूस थे। पुलिस ने बदमाश के पास बरामद वस्तुएं सीज कर दीं।बाइकों से आए थे बदमाश-पकरिया गांव में वारदात को अंजाम देने आए बदमाश बाइकों से आए थे। जिस घर को बदमाशों ने निशाना बनाया, वहां से चार खेत छोड़ करीब 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने अपनी गाड़ियां खड़ी की थीं। मुठभेड़ के दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग जाग गए। खेतों के रास्ते निकल कर भागे बदमाशों ने जब मोटरसाइकिलें स्टार्ट कीं तब लोगों की नजर गई। बाक्सएसपी ने कहा सम्मानित होंगे बहादुर,लगेगी एसओजी-एसपी डॉ. यस चिनप्पा ने कहा कि बदमाशों से लोहा लेने वाले रामदास मिश्रा और दिनेश मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा। हौसला अफजाई करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग का जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम होना है। इसमें दोनों लोगों को सम्मानित किया जाएगा। गांव पहुंचे एसपी ने दिनेश मिश्रा और रामदास मिश्रा की पीठ थपथपाई। 60 से ज्यादा बसन्त देख चुके रामदास मिश्रा की मजबूत कद काठी से प्रभावित एसपी ने उनसे पूछा भी क्या मिलिट्री में रहे हैं। एसपी भी मुस्कुराकर वाह कह बैठे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कहा कि मारे गए बदमाश की शिनाख्त हो जाने के बाद खुलासे की राह आसान हो गई है। पुलिस ने आठ घण्टों में की बदमाशों की पहचान-पकरिया गांव में बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराए जाने के आठ घण्टे के भीतर पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद सीओ निष्ठा उपाध्याय ने गांव से ही एसओ ईसानगर प्रमोद कुमार मिश्रा और खमरिया चौकी इंचार्ज फूलचंद के नेतृत्व में अलग अलग दो टीमों का गठन किया। जिस पर तेज़ी से काम करते हुए पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। घटना के आठ घण्टे और सीओ के आदेश के तीन घण्टे के भीतर एसओ प्रमोद कुमार मिश्रा और चौकी इंचार्ज खमरिया फूलचंद मृतक के घर तक पहुंच गए। मृतक धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा मजरा हरदी में रहने वाला रामनरेश उर्फ पृथ्वीपाल पुत्र अनंतू निकला। मारे गए बदमाश के हाथ पर बना गोदना उसकी पहचान का जरिया बना।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें