ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीचार और बच्चों में एईएस, दो बच्चों की मौत

चार और बच्चों में एईएस, दो बच्चों की मौत

तमाम कोशिशों के बाद भी खीरी में एईएस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से परेशान चार बच्चों को भर्ती कराया गया। इसके साथ ही तेज बुखार और झटके से परेशान दो...

चार और बच्चों में एईएस, दो बच्चों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 16 Aug 2017 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

तमाम कोशिशों के बाद भी खीरी में एईएस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से परेशान चार बच्चों को भर्ती कराया गया। इसके साथ ही तेज बुखार और झटके से परेशान दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में रमही कालोनी के रहने वाले बन्ने की तीन साल की बेटी प्रिया और ईसानगर के गांव अंदेशपुर में रहने वाले दिलीप कुमार की एक साल की बेटी जान्हवी को तेज बुखार और झटके आने पर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं बुधवार को जिला अस्पताल के आईसीयू में एईएस से पीड़ित छह बच्चों को भर्ती किया गया है। भर्ती बच्चों में दस साल की कुसुम, सात साल की रिंकी, दस साल की सना, एक साल की रिदम, दस साल की सिफा, ढाई साल का सौरभ है। सभी बच्चों में एईएस की पुष्टि की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें