ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसीबीएसई इंटर में डानबास्को और अजमानी इंटरनेशनल बना सिरमौर

सीबीएसई इंटर में डानबास्को और अजमानी इंटरनेशनल बना सिरमौर

सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट रविवार को घोषित हो गया। शहर का डानबास्को इंटर कालेज और अजमानी इंटरनेशनल स्कूल सिरमौर रहा। डानबास्को के छात्र कुनाल मिश्रा 97 फीसदी अंक लेकर जिला टॉप रहे। वहीं अजमानी...

सीबीएसई इंटर में डानबास्को और अजमानी इंटरनेशनल बना सिरमौर
Center,BareillySun, 28 May 2017 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट रविवार को घोषित हो गया। शहर का डानबास्को इंटर कालेज और अजमानी इंटरनेशनल स्कूल सिरमौर रहा। डानबास्को के छात्र कुनाल मिश्रा 97 फीसदी अंक लेकर जिला टॉप रहे। वहीं अजमानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पलक तायल 96.8 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर रहीं। रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। साल भर की मेहनत के बाद आए नतीजों से चेहरों पर चमक आ गई। कालेज प्रशासन ने जहां बच्चों को मिठाई खिलाई वहीं अभिभावकों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।सीबीएसई इंटरमीडएट का रिजल्ट रविवार को घोषित हो गया। नतीजे आते ही मेधावी खुशी से झूम उठे। कौन जिले में टॉपर रहा, कौन दूसरे नम्बर पर रहा यह जानने के लिए सभी बेकरार दिखे। अपना रिजल्ट देखने के बाद तुरंत दोस्तों का रिजल्ट जानने के लिए एक-दूसरे को फोन कर नम्बर पूछे और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। जिले की टॉप-10 सूची में तीसरे नम्बर पर अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के विकास वर्मा रहे। चौथा स्थान पर डानबास्को के देवेन्द्र सिंह रहे। देवेन्द्र को 95.8 प्रतिशत अंक मिले। पांचवे स्थान पर डानबास्को की छात्रा रूपम मिश्रा, कार्तिकेय और यूडी चिल्ड्रेंस एकेडमी मोहम्मदी की छात्रा श्रेया गुप्ता रहीं। इन तीनों को 95.6 प्रतिशत अंक मिले। इसके अलावा चिल्ड्रेंस एकेडमी की छात्रा मानसी जायसवाल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज के अभिषेक शुक्ला ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं ग्रीन फील्ड एकेडमी की छात्रा आयुषी सोनी ने 95.2 फीसदी और अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के गोविन्द गर्ग ने भी 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर सूची में शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें