ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीजिला अस्पताल @ डायरिया के मरीजों से हाउसफुल

जिला अस्पताल @ डायरिया के मरीजों से हाउसफुल

गर्मी की तेजी और भारी चीजों के खाने से एकदम से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई। इसके साथ ही दो दिन में सड़क हादसे और मारपीट में घायल मरीजों की भी संख्या भी बढ़ गई। मरीजों की संख्या बढ़ जाने से जिला...

जिला अस्पताल @ डायरिया के मरीजों से हाउसफुल
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 28 Jun 2017 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी की तेजी और भारी चीजों के खाने से एकदम से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई। इसके साथ ही दो दिन में सड़क हादसे और मारपीट में घायल मरीजों की भी संख्या भी बढ़ गई। मरीजों की संख्या बढ़ जाने से जिला अस्पताल के सभी 147 बेड मरीजों से फुल हो गए। इसके चलते कई मरीजों को बेड तक नहीं मिल सकें। मंगलवार को सुबह से ही जिला अस्पतासल में मरीजों की भीड़ लग गई। भीड़ महज वार्ड में ही नहीं थी। पर्चा काउंटर, दवा काउंटर, ओपीडी में बैठे डॉक्टरों के केबिन के बाहर, इमरजेंसी में भी तमाम मरीजों की काफी भीड़ रही है। मंगलवार को अस्पताल में इस कदर मरीजों की भीड़ रही कि तेज धूप और हवा चलने के बाद भी लोगों के शरीर पसीने से नहा से गए। इसके चलते दवा लेने आए मरीज और उनके साथ आए तीमारदार भी काफी परेशान रहे। मंगलवार को जिला अस्पताल में लगभग 100 डायरिया से परेशान मरीज आए। इनमें से करीब 60 मरीजों को भर्ती कर लिया गया। इसी तरह से सड़क हादसे में घायल मरीजों का आंकड़ा 95 का रहा। इसमें से 40 गंभीर मरीजों को भर्ती कर लिया गया। साथ ही 35 मरीजों को रेफर कर दिया गया। मंगलवार को मारपीट में घायल होने वाले लोगों का भी काफी आंकड़ा रहा। कहां कितने भर्ती मेडिकल वार्ड -35 मरीज जनरल वार्ड-30 मरीज आइशोलेशन-10 मरीज न्यू सर्जिकल वार्ड-32 मरीज सर्जिकल वार्ड-36 मरीज चिल्ड्रेन वार्ड-14 बच्चे इमरजेंसी वार्ड-दस मरीज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें