ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीअपराध नियंत्रण के लिए सभी करें पुलिस की मदद:सीओ

अपराध नियंत्रण के लिए सभी करें पुलिस की मदद:सीओ

गांव और क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जनता से सम्पर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है जिसे लेकर शुक्रवार को रेहरिया पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से अपराध नियंत्रण के सुझाव...

अपराध नियंत्रण के लिए सभी करें पुलिस की मदद:सीओ
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 22 Jul 2017 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव और क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जनता से सम्पर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है जिसे लेकर शुक्रवार को रेहरिया पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से अपराध नियंत्रण के सुझाव मांगे गए।रेहरिया पुलिस चौकी में सीओ विजयानन्द, कोतवाल डीके सिंह, चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह के साथ क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों समेत तमाम सभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई और कहा कि किसी भी संदिग्ध की सूचना तत्काल पुलिस को देकर मदद करें। उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह थाने आने वाले सभी लोगों का सम्मान करें जिससे लोगों में भय का माहौल खत्म हो। सीओ ने कहा कि सभी लोग पुलिस को अपना मित्र समझकर मदद करें जिससे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। इस मौके पर नरेश यादव, संदीप सिंह, बृजेश गुप्ता आदि ग्राम प्रधान और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामभरोसे वर्मा, रणजीत वर्मा, युवा मोर्चा के वीरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, वलीउल्ला, नरेन्द्र कुमार, सरनजीत सिंह, करम सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें