ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीप्रसव के लिए अस्पताल जाते वक्त रास्ते में टूटी सांस

प्रसव के लिए अस्पताल जाते वक्त रास्ते में टूटी सांस

जिला अस्पताल प्रसव कराने के लिए जाते वक्त बुधवार को एक महिला की रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव...

प्रसव के लिए अस्पताल जाते वक्त रास्ते में टूटी सांस
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 20 Sep 2017 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल प्रसव कराने के लिए जाते वक्त बुधवार को एक महिला की रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सैनी कोतवाली के खड़गपुर उंचरावां निवासी शंकरलाल मजदूरी करता है। उसके चार बच्चे हैं। बुधवार सुबह उसकी पत्नी देवमती (35) को प्रसव पीड़ा हुई। गांव की आशा मालती देवी के सहयोग परिजन उसे सीएचसी इस्माइलपुर ले गए। लेकिन हालत बिगड़ने पर चिकित्सक जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे। सयारा रेलवे क्रांसिंग के पास ही देवमती के मुंह झाग निकलने लगा। काफी देर बाद जब फाटक खुला तो उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। वह रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें