ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीगो-गंगा, गीता और गायत्री की रक्षा का दिलाएंगे संकल्प

गो-गंगा, गीता और गायत्री की रक्षा का दिलाएंगे संकल्प

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय सहमंत्री कृष्ण गोपाल ने कहा कि तमाम मिशनरियां हिन्दू समाज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगी हैं। इनसे बचने के लिए गांव-गांव सत्संग आयोजित कर लोगों को जागरूक किया...

गो-गंगा, गीता और गायत्री की रक्षा का दिलाएंगे संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 20 Aug 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय सहमंत्री कृष्ण गोपाल ने कहा कि तमाम मिशनरियां हिन्दू समाज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगी हैं। इनसे बचने के लिए गांव-गांव सत्संग आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान गो, गंगा, गीता और गायत्री की रक्षा का भी संकल्प दिलाया जाएगा। कृष्ण गोपाल रविवार को भरवारी में एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित संगठन के 53वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहाकि हिन्दू समाज को कमजोर करने के लिए मिशनरियां तेजी से लगी हुई हैं। इसके लिए समाज को जागरूक रहने की जरूरत है। लोगों में सजगता लाने के लिए विहिप की ओर से ग्राम समितियां बनाकर गांव-गांव सत्संग कराने की आवश्यकता है। इस दौरान हिन्दू संस्कृति व मूल्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। समारोह को पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र कुमार बिशेन कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तिवारी, जिलाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक राजेंद्र पाल, नीलमणि, शिवपूजन राही आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर रामंभिलाष मौर्यद्व डॉ. सुरेश मौर्य, विनय कुमार, सुषमा सोनकर, शिवनारायण पटेल, रामप्रकाश मिश्र, प्रदीप, बृजेश, सत्यप्रकाश, विनोद कुमार, भक्तिनारायण, राकेश, दुर्गेश, विवेक, कमलाकांत, रमेश चंद्र केसरवानी समेत तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें