ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीमामूली विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटों को पीटा

मामूली विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटों को पीटा

पश्चिमशरीरा थाने के नसुल्लापुर गांव में रविवार सुबह गंदा पानी फेंकने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने मां-बेटों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा...

मामूली विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटों को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 22 Oct 2017 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमशरीरा थाने के नसुल्लापुर गांव में रविवार सुबह गंदा पानी फेंकने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने मां-बेटों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर घायलों को इलाज एवं मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। नसुल्लापुर गांव का रामलखन खेती-किसानी करते हैं। रविवार सुबह उनके दरवाजे पर पड़ोसियों ने गंदा पानी फेंक दिया। जानकारी होने पर प्रभावती ने इसका विरोध किया। आरोप है कि पड़ोसियों ने गालीगलौच करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर सुन प्रभावती के बेटे बालचंद्र एवं शिवयश ने बीच-बचाव किया तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। प्रभावती ने मारपीट की तहरीर पश्चिमशरीरा थाने में दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें