ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजहर देने वाली बहू के खिलाफ हत्या का केस

जहर देने वाली बहू के खिलाफ हत्या का केस

सास-ननद को जहर पिलाकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने आरोपित बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छोटी ननद की तहरीर पर एफआईआर लिखी गई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट...

जहर देने वाली बहू के खिलाफ हत्या का केस
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 19 Aug 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सास-ननद को जहर पिलाकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने आरोपित बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छोटी ननद की तहरीर पर एफआईआर लिखी गई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सैनी थानाक्षेत्र के उचरैना पर (थुलबुला) गांव की बिसुन देवी और उसकी बेटी नीता की शुक्रवार शाम मौत हो गई थी। बिसुन की छोटी बेटी नीतू का आरोप है कि भाभी नगीना ने शर्बत में जहर डालकर मां और बहन को मौत के घाट उतारा है। नीतू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगीना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित नगीना को हिरासत में नहीं लिया गया है। घर पर ही पुलिस वालों ने उससे पूछताछ की है। सास-ननद को जहर देने का आरोप वह बेबुनियाद बता रही है। सैनी इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर ही आरोप तय होगा। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें