ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीघूसखोरी के आरोप में नारा का लेखपाल सस्पेंड

घूसखोरी के आरोप में नारा का लेखपाल सस्पेंड

सिराथू तहसील के नारा गांव में तैनात लेखपाल को हदबंदी के नाम पर घूस लेना महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने पर डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को दी। जांच बाद एसडीएम ने आरोपित लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। इस...

घूसखोरी के आरोप में नारा का लेखपाल सस्पेंड
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 12 Jul 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सिराथू तहसील के नारा गांव में तैनात लेखपाल को हदबंदी के नाम पर घूस लेना महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने पर डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को दी। जांच बाद एसडीएम ने आरोपित लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से तहसील में खलबली है। सदर तहसील के चकथांबा निवासी हरिलाल ने पड़ोसी गांव नारा में पिछले साल तीन बीघा खेत की रजिस्ट्री कराई थी। इस भूमि के कुछ हिस्से पर दूसरे लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसके लिए उसने उपजिला मजिस्ट्रेट की अदालत में हदबंदी का वाद दायर कर दिया था। अदालती आदेश के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल अशोक कुमार ने हरिलाल से भूमि पैमाइश के लिए छह हजार रुपये घूस ली थी। इसके बाद भी वह रोज उसे दौड़ा रहा था। दस जुलाई को डीएम मनीष कुमार वर्मा तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो हरिलाल ने मामले की शिकायत कर दी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम एसएन सिंह ने बुधवार को जांच बाद आरोपित लेखपाल के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें