ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजमीन कब्जा करने के विरोध में जीटी रोड किया जाम, आत्मदाह की कोशिश

जमीन कब्जा करने के विरोध में जीटी रोड किया जाम, आत्मदाह की कोशिश

कौशांबी जिले के भैरव भीटी गांव के सामने इलाहाबाद-कानपुर रोड पर एक परिवार ग्रामीणों संग चक्काजाम कर दिया। आत्मदाह की कोशिश की। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच गये। पीड़ित परिवार प्रशासन के...

जमीन कब्जा करने के विरोध में जीटी रोड किया जाम, आत्मदाह की कोशिश
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 28 Jun 2017 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कौशांबी जिले के भैरव भीटी गांव के सामने इलाहाबाद-कानपुर रोड पर एक परिवार ग्रामीणों संग चक्काजाम कर दिया। आत्मदाह की कोशिश की। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच गये। पीड़ित परिवार प्रशासन के रोक के बावजूद एक पक्ष पर विवादित जमीन पर निर्माण करने का विरोध कर रहा था। पुलिस ने समझा बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया। इस दौरान करीब एक घंटे इलाहाबाद-कानपुर मार्ग पर आवागमन ठप रहा। कौशांबी जिले के चरवा थानांतर्गत भैरव भीटी गांव निवासी ठाकुरदीन के तीन बेटों में से एक ने सड़क किनारे की बेशकीमती जमीन अमिता मिश्रा के नाम बेच दी है। इसकी जानकारी होने पर अन्य दो भाइयों ने अफसरों से शिकायत के साथ ही अदालत में वाद दायर कर दिया। इसके बाद भी अमिता अपने दर्जनभर असलहा धारी समर्थकों के साथ मंगलवार शाम को जमीन पर कब्जा कर रहे थे। ठाकुरदीन के दोनों बेटों ने यूपी 100 पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में चरवा एसएचओ, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामले के निस्तारण तक काम रोकवा दिया। लेकिन बुधवार सुबह अमित मिश्रा व उनके समर्थक पहुंचकर फिर से उसी जमीन पर निर्माण शुरू करा दिया। इससे क्षुब्ध पीड़ित पक्ष ने जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें