ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीलैब रिपोर्ट बताएगी बुद्ध प्रतिमा का इतिहास

लैब रिपोर्ट बताएगी बुद्ध प्रतिमा का इतिहास

नगर कोतवाली पुलिस तस्करों से बरामद बुद्ध की अष्टधातु की प्रतिमा का इतिहास खंगालने की तैयारी में हैं। प्रतिमा कितनी प्राचीन है इस बाबत पता लगाने के लिए उसे लैब भेजने की कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल...

लैब रिपोर्ट बताएगी बुद्ध प्रतिमा का इतिहास
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 26 Jun 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर कोतवाली पुलिस तस्करों से बरामद बुद्ध की अष्टधातु की प्रतिमा का इतिहास खंगालने की तैयारी में हैं। प्रतिमा कितनी प्राचीन है इस बाबत पता लगाने के लिए उसे लैब भेजने की कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल स्थानीय जानकारों को प्रतिमा दिखाकर उसकी प्राचीनता के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने प्रतिमा के साथ पकड़े गए बोलेरो चालक का सोमवार को चालान कर दिया। पुलिस टीमों ने सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन नन्हे पकड़ा नहीं गया। शनिवार रात को वाहन चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने टेनशाहआलमाबाद गांव के समीप संदिग्ध हालात में जा रही एक बोलेरो को रोका तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो बोलेरो में बैठा एक युवक फरार हो गया जबकि चालक पकड़ा गया। पकड़े गए चालक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के महम्दापुर निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा मिली। प्रतिमा करीब सैकड़ों वर्ष पुरानी लग रही थी। तीन किग्रा वजनी अष्टधातु की मूर्ति के साथ पकड़े गए वीरेंद्र से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव का नन्हे यादव थैले में कुछ लेकर उसकी गाड़ी में सवार हुआ था। पुलिस को देखकर वह भाग निकाला। प्रतिमा के बाबत वीरेंद्र कुछ नहीं बता सका। कोतवाल मंझनपुर उमाशंकर यादव के मुताबिक जिले में भगवान बुद्ध के तमाम अनुयायी हैं। उन लोगों को प्रतिमा दिखाकर पूछताछ की गई लेकिन कोई इस बारे में कुछ नहीं बता सका। वीरेंद्र भी पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे सका। कोतवाल का कहना है कि प्रतिमा काफी प्राचीन है। इसकी हकीकत जानने के लिए लैब में टेस्टिंग कराई जाएगी। फरार नन्हें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। जांच के बाद बेचने का था प्लान बरामद मूर्ति का बायां हाथ काटकर बीच से एक टुकड़ा निकाला गया था। जानकारों की मानें तो तस्कर मूर्ति के किसी हिस्से का टुकड़ा निकालकर उसकी टेस्टिंग कराते हैं। इसके बाद मूर्ति के दाम का निर्धारण किया जाता है। मास्टर माइंड की तलाश में टीम गठित मूर्ति उड़ाने वाले मास्टरमाइंड नन्हे यादव की गिरफतारी के लिए सीओ सिटी रमाकांत यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। एसपी वीके मिश्र ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने 48 घंटे के भीतर कई स्थानों पर दबिश दी है पर, कोई सुराग नहीं लगा। नन्हा के मोबाइल को सर्विलांश में लगाकर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें