ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीपेट्रोल पंप मैनेजर से 1.80 लाख की लूट

पेट्रोल पंप मैनेजर से 1.80 लाख की लूट

पिपरी से सटे आईटीबीपी कैंप के पास शनिवार रात बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 1.80 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद घेराबंदी करने के बजाए घंटेभर तक इलाहाबाद और कौशाम्बी की पुलिस सीमा विवाद में...

पेट्रोल पंप मैनेजर से 1.80 लाख की लूट
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 25 Jun 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पिपरी से सटे आईटीबीपी कैंप के पास शनिवार रात बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 1.80 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद घेराबंदी करने के बजाए घंटेभर तक इलाहाबाद और कौशाम्बी की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। धूमनगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पूरामुफ्ती के महंगांव गांव का मो. सैफ तिल्हापुर मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप में मैनेजर है। शनिवार रात वह बिक्री की रकम लेकर बाइक से मालिक के घर करेली जा रहा था। आईटीबीपी कैंप के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहा दिखाकर उसको रोक लिया। इसके बाद 1.80 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने तमंचे के बट से वार कर सैफ को घायल कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद एक राहगीर की मदद से सैफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पिपरी और धूमनगंज एसओ भी मौके पर पहुंच गए। दोनों थानेदारों के बीच सीमा को लेकर विवाद शुरू हो गया। घंटेभर तक चले झगड़े के बाद एसपी सिटी और सीओ सिटी घटनास्थल पहुंचे। अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र का फैसलाकर धूमनगंज एसओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद धूमनगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया। झमेले से बचने को नहीं की घेराबंदी लूट की वारदात के आधे घंटे बाद ही धूमनगंज और पिपरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों थानेदारों ने घेराबंदी कराने की बजाए सीमा को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। यही वजह रही कि एक भी लुटेरा पुलिस के हत्थे नहीं लग सका। पुलिस वालों ने झगड़ने से पहले कार्रवाई के बारे में सोचा होता तो शायद इसका बेहतर परिणाम निकलता। इनका कहना है अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। अरुण कुमार त्यागी, इंस्पेक्टर-धूमनगंज बोले पिपरी एसओ घटना मेरे इलाके में नहीं हुई। फिर भी मैंने बदमाशों की तलाश में रातभर दबिश दी। घेराबंदी भी की गई। इस बारे में बाकी जानकारी इलाहाबाद पुलिस ही दे पाएगी। अर्जुन सिंह, एसओ-पिपरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें