ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरहरीपुरवा गांव में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग

हरीपुरवा गांव में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग

क्षेत्र के हरीपुरवा गांव में एक माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे सैंकड़ों ग्रामीणों को सरकारी अमले से विश्वास उठता नजर आ रहा है। गांव में लगे दर्जनों सरकारी हैंड पंप ठूंठ बने महीनों से खडे़ हैं। सूचना...

हरीपुरवा गांव में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग
Center,KanpurSun, 28 May 2017 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के हरीपुरवा गांव में एक माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे सैंकड़ों ग्रामीणों को सरकारी अमले से विश्वास उठता नजर आ रहा है। गांव में लगे दर्जनों सरकारी हैंड पंप ठूंठ बने महीनों से खडे़ हैं। सूचना के बाद भी किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की पेय जल समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया। इससे ग्रामीण थक हारकर टयूबवैल का सहारा ले रहे हैं। उधर सरकार ग्रामीण अंचल में पेयजल समस्या पर गंभीर हैं। इधर सरकारी अमला सरकार के फरमान को हवा में उड़ा रही हैं। क्षेत्र के हरीपुरवा गांव जो कि मलासा ब्लाक से जुडा है। इस भीषण गर्मी में गांव के कुछ ही सरकारी हैंड पंप चालू हैं। बाकी गांव के दर्जनों हैंड पंप एक माह से ठूंठ बने खडे़ हैं। ग्रामीणों में पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है। ग्रामीण राकेश कटियार, दिनेश कुमार, रामदीन, हरप्रसाद, राजेश कटियार, महादेव, दुलीचंद्र, रामआसरे कटियार, ब्रजमोहन आदि ग्रामीणों ने बताया कि अब सरकारी अमले से विश्वास उठ चुका है। अधिकारियों से गुहार लगाते थक कर बैठ गए हैं। कोरे अशवासन दे टरका देते हैं। अभी आलम यह है कि ग्रामीणों को खेत पर लगे टयूबवैल से पानी भरने को मजबूर होना पड़ रहा रहा है। गांव की महिला पुरुष दूर लगे टयूबवैल से पानी लाने को मजबूर हैं। ब्लाक अधिकारी से लेकर जल विभाग के जिम्मेदारों को कई बार लिखित पेय जल समस्या से अवगत कराया जा चुका है। एक हजार की आबादी वाले इस गांव की गंभीर पेयजल की ओर ध्यान नहीं दिया गया। प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचलों के लोगों को पेय जल समस्या के प्रति गंभीर है। पेयजल समस्या के सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। इधर, अधिकारी सरकार के निर्देशों को हवा में उड़ा रही है। प्रमरण पर जल विभाग के अभियंता ने बताया कि गांव की पेय जल समस्या तो गंभीर हैं। अधिकारियों अवगत करा दिया गया है। जल्द पेयजल समस्या दुरुस्त कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें