ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरघाटमपुर पावर प्लांट के 752 किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

घाटमपुर पावर प्लांट के 752 किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

घाटमपुर पावर प्लांट जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहा विवाद जल्द सुझलेगा। नई अधिग्रहण नियमावली के मुताबिक बची हुई 52 हेक्टेयर जमीन के 752 किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वर्तमान सर्किल रेट सर्वे करने को एक...

घाटमपुर पावर प्लांट के 752 किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
Center,KanpurThu, 25 May 2017 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

घाटमपुर पावर प्लांट जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहा विवाद जल्द सुझलेगा। नई अधिग्रहण नियमावली के मुताबिक बची हुई 52 हेक्टेयर जमीन के 752 किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वर्तमान सर्किल रेट सर्वे करने को एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। विस्तृत रिपोर्ट आते ही मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। घाटमपुर पावर प्लांट को लेकर 826 हेक्टेयर जगह अधिग्रहित होनी थी। इसमें से 52 हेक्टेयर किसानों की जगह अलग-अलग स्थान पर छूट गई है। यहां पर निवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड की ओर से टीन तो लगा दी गई है, लेकिन किसानों को उसका मुआवजा नहीं मिला। ऐसे में आए दिन किसानों का हो-हल्ला चल रहा है। गुरुवार को डीएम सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में निवेली के सीईओ कौशल किशोर आनंद, एडीएम फाइनेंस संजय चौहान और एडीएम भूमि समीर वर्मा की बैठक हुई। एडीएम ने बताया कि बची हुई 52 हेक्टेयर जमीन को लेकर 752 किसानों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए एडीएम फाइनेंस, लैंड और सब रजिस्ट्रार घाटमपुर की एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी जल्द ही सर्वे करके वर्तमान सर्किल रेट के मुताबिक पूरी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट आते ही किसानों को नई अधिग्रहण नीति के मुताबिक मुआवजा देना शुरू कर दिया जाएगा। पांच हेक्टेयर जमीन पर काबिज 40 किसान की सहमति मिल चुकी है। बाकी की सहमति लेकर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा। सभी को मुआवजा देकर जल्द से जल्द घाटमपुर पावर प्लांट का काम शुरू कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें