ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजआरपीएफ कर्मियों की अभद्रता पर महिला ने किया हंगामा

आरपीएफ कर्मियों की अभद्रता पर महिला ने किया हंगामा

पति और बच्चों के साथ फैजाबाद जाने के लिए एक महिला गुरुवार को दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां मथुरा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन आने पर पति सवार हो गया, लेकिन हौज-पौज में उनका बच्चा और पत्नी प्लेटफार्म पर ही...

आरपीएफ कर्मियों की अभद्रता पर महिला ने किया हंगामा
Center,KanpurThu, 25 May 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पति और बच्चों के साथ फैजाबाद जाने के लिए एक महिला गुरुवार को दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां मथुरा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन आने पर पति सवार हो गया, लेकिन हौज-पौज में उनका बच्चा और पत्नी प्लेटफार्म पर ही छूट गए। बच्चे के लिए महिला के पति ने वैक्यूम काट दिया, इस पर आरपीएफ कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। महिला ने पुलिस कर्मियों को रोका तो उससे भी अभद्रता कर दी। इसके बाद उसने प्लेटफार्म पर बखेड़ा खड़ा कर दिया। बुधवारी मोहल्ले में फैजाबाद निवासी इमरान की ससुराल है। यहां वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी आयशा और बच्चों के साथ आया था। गुरुवार को अपने बच्चे के साथ दम्पति फैजाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर पति इमरान ट्रेन पर सवार हो गया, लेकिन हौजपौज के चलते महिला और उसका बच्चा ट्रेन पर सवार नहीं हो सका। जिस कारण इमरान ने ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी। इससे आरपीएफ कर्मियों ने इमरान को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही महिला आयशा ने प्लेटफार्म पर आरपीएफ कर्मियों द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया। जिस कारण काफी देर तक स्टेशन पर भीड़ बनी रही। मामले को लेकर आरपीएफ थाना प्रभारी प्रमोद लाकड़ा का कहना है कि उसका पति ट्रेन में सवार हो गया था और वह चेन पुलिंग कर अरौल स्टेशन के पास से उतरकर वापस कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस बीच महिला ने आरपीएफ पर उसके पति को पकड़ने का आरोप लगा दिया। हालांकि बाद में उसने लिखित समझौता पत्र दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें